Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर का गजब हाल है:शहर में 400 सोनोग्राफी सेंटर, 6 महीने में एक भी निरीक्षण नहीं किया; 1 लाख से ज्यादा हो चुकी है सोनाग्राफी

इस साल कोरोना संक्रमण ज्यादा फैलने के कारण पीसी एंड पीएनडीटी सेल द्वारा शहर में संचालित करीब 400 सोनोग्राफी सेंटरों का अभी तक निरीक्षण नहीं किया है, जबकि अब तक 1 लाख से ज्यादा सोनोग्राफी हो चुकी है। मामले में हाल ही पीसी एण्ड पीएनडीटी निगरानी समिति द्वारा बैठक ली गई जिसमें यह बात सामने आई। इसके तहत मॉनीटरिंग टीम को सख्त निर्देश दिए गए कि अब कोरोना संक्रमण कम हो गया है इसलिए वे अब मैदानी रूप से काम करें।

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे मॉनीटरिंग टीम पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत हर सेंटर पर सोनाग्राफी सेंटरों में गर्भवती महिलाओं के दस्तावेज, पूरी जानकारी, रिपोर्ट, ट्रेकर आदि बिंदुओं पर परीक्षण करती है।

इसके पूर्व हर सेंटर द्वारा विभाग को हर माह कितनी सोनोग्राफी हुई, इनमें किस कारण एमटीपी करानी पड़ी आदि की जानकारी भेजी जाती है। यहां तक हर महिला का मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि क्रॉस चेक हो सके। बैठक में 11 नए सोनोग्राफी सेंटरों के खोलने तथा 13 सेंटरों के नवीनीकरण पर भी विचार किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ