इन्दौर। श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट द्वारा इन्दौर जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान समारोह मंगलवार, 13 मार्च 2025 को दोपहर 12.00 बजे रीगल तिराहा स्थित इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल एवं समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि न्याय क्षेत्र में अभिभाषकों की सेवाएं अस्मरणीय है और आप लोगों के द्वारा इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से न्याय से वंचित लोगों को इंसाफ दिलाने में मददगार बनते हैं। ऐसे कार्य करने वाले बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। आयोजन अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल के सदस्य जय हार्डिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु परमार, एडव्होकेट संतोष यादव के आतिथ्य में सम्पन्न होगा।
0 टिप्पणियाँ