.jpeg)
जनसुनवाई में आज 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से प्लॉट, संपत्ति विवाद, पारिवारिक समस्याएँ, चिकित्सा सहायता, शिक्षा और रोजगार से जुड़े प्रकरण सम्मिलित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने जरूरतमंदों को आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए कई आवेदनों को प्राथमिकता सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जनसुनवाई में प्रस्तुत प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध फॉलोअप हो और सकारात्मक निराकरण की दिशा में कार्य किया जाए। सभी विभागीय अधिकारियों और अपर कलेक्टरों ने भी जनसुनवाई में भाग लेकर नागरिकों की समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना और उनके निराकरण में तत्परता दिखाई। जनसुनवाई की समस्त कार्यवाही की साप्ताहिक समीक्षा स्वयं कलेक्टर द्वारा की जाएगी, ताकि प्रत्येक समस्या का यथासमय समाधान सुनिश्चित हो सके।
0 टिप्पणियाँ