नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों के जीवन में तनाव का स्तर रहता है. उनको हर समय काम का तनाव परेशान करता है. नौकरी में सफल होने या बिजनेस में उन्नति करने के लिए व्यक्ति को शांत, सौम्य और तनाव मुक्त रहना जरूरी है. इससे व्यक्ति को सही निर्णय लेने और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में सफलता मिलती है. प्रोफेशनल्स, जॉब करने वाले, बिजनेस लीडर, अधिकारी या कॉर्पोरेट जीवन जीने वाले लोगों को प्रतिदिन सुबह में पूजा के समय मंत्र जाप करना चाहिए. आपको कुछ मंत्रों के बारे में बता रहे हैं, जिनका नियमित जाप करने से करियर और प्रोफेशनल ग्रोथ मिलने में मदद मिलेगी.
प्रोफेशनल्स के लिए प्रभावशाली मंत्र
1. प्रोफेशनल्स को प्रतिदिन ओम मंत्र का जाप करना चाहिए. यह काम प्रभावशाली मंत्र है. इसके जाप से आपका मन शांत होगा. जीवन में स्थिरता आएगी औार आपका आध्यात्मिक विकास होगा.
2. यदि आपको किसी विशेष कार्य का शुभारंभ करना है और उसमें सफलता पानी है तो आपको विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के मंत्र ओम गं गणपतये नमः का जाप करना चाहिए. गणेश जी सभी विघ्न और बाधाओं का नाश कर देंगे.
3. प्रतिदिन ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करना भी उत्तम फलदायी होता है. भगवान शिव के मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति और दृढ़ आत्मबल प्राप्त होता है. आपका मन एकाग्र होगा और आपकी निर्णय क्षमता अच्छी होगी. इस शिव मंत्र के जाप से नकारात्मक विचारों, निर्णय भ्रम और मानसिक थकान दूर होगा.
4. यदि आप भगवान श्रीकृष्ण या राधा जी के भक्त है तो उनके नाम का जाप करें. नाम जाप में वो शक्ति है, जो सभी प्रकार के दुखों का नाश कर देती है. नाम जाप करने से मन साफ हो, मन की मलीनता दूर होगी, गंदे विचार खत्म होंगे. मन के पवित्र होने से आपके काम आसन होंगे. आप चाहें तो अपने इष्ट देव के नाम का भी जाप कर सकते हैं.
5. गायत्री मंत्र ओम भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्. गायत्री मंत्र का जाप करने से मन एकाग्र होता है. स्मरण शक्ति बढ़ती है और मानसिक शांति प्राप्त होती है. इस मंत्र का जाप हर कोई कर सकता है. इससे मानसिक तनाव दूर होता है.
6. देव गुरु बृहस्पति के मंत्र ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जाप करना भी सफलतादायक होता है. यदि आप प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करते हैं तो प्रमोशन, ज्ञान और प्रभावशाली नेतृत्व में सफलता मिलती है. इस मंत्र जाप से कुंडली में बृहस्पति मजबूत होता है, इससे प्रोफेशनल ग्रोथ में मदद मिलती है.
7. वाणी, कला और ज्ञान की देवी सरस्वती के मंत्र ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः या ॐ ह्रीं वद वद वाग्वादिनी स्वाहा का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि, कम्युनिकेशन और टेक्निकल क्षमता में वृद्धि होती है. वाणी का प्रभाव बढ़ता है. देवी सरस्वती की कृपा से आइडिया, प्रेजेंटेशन स्किल, इंटरव्यू, मीटिंग, पब्लिक स्पीकिंग में कामयाबी मिलती है.
0 टिप्पणियाँ