कई लोग मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ते. वे हर दिन प्रोडक्ट तैयार करते हैं, ऑर्डर संभालते हैं, ग्राहकों से बात करते हैं, फिर भी उनकी बिक्री एक तय संख्या पर ही अटक जाती है. जैसे मान लीजिए आप हर दिन 1000 प्रोडक्ट बेच रहे हैं, लेकिन महीने दर महीने वही आंकड़ा बना हुआ है. न कोई खास बढ़त, न कोई नया मुकाम. ऐसे में सवाल उठता है – मेहनत तो पूरी है, फिर बिक्री क्यों नहीं बढ़ रही? इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं इंदौर निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
यह समस्या सिर्फ आपके साथ नहीं है. बहुत से व्यापारी, ऑनलाइन सेलर, छोटे-बड़े बिजनेस मालिक इस स्थिति से जूझते हैं. कई बार मेहनत और क्वालिटी के बावजूद कारोबार में वह उछाल नहीं आता जिसकी उम्मीद होती है. ऐसे समय में सिर्फ मार्केटिंग या डिस्काउंट काफी नहीं होता. आपको ऊर्जा के स्तर पर भी बदलाव लाना पड़ता है – और यहां वास्तु एक असरदार उपाय बन सकता है.
साउथ-ईस्ट में लाल त्रिकोण: एक चमत्कारी ट्रिक
अगर आपकी बिक्री तय संख्या पर रुक गई है और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं, तो एक छोटा-सा लेकिन असरदार उपाय है – लाल रंग का त्रिकोण.
अगर आपकी बिक्री तय संख्या पर रुक गई है और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं, तो एक छोटा-सा लेकिन असरदार उपाय है – लाल रंग का त्रिकोण.
आपको किसी भी महंगे आइटम की जरूरत नहीं है. बस एक चमकदार लाल रंग का ग्लेज़ पेपर लीजिए और उसे त्रिकोण के आकार में काट लीजिए. अब इस त्रिकोण को अपने घर या दुकान की साउथ-ईस्ट दिशा की दीवार पर चिपका दीजिए.
यह उपाय वास्तु के अग्निकोण सिद्धांत पर आधारित है. साउथ-ईस्ट को अग्नि से जुड़ी दिशा माना जाता है, जो ऊर्जा, क्रिया और बदलाव से जुड़ी होती है. जब आप वहां लाल रंग का त्रिकोण लगाते हैं, तो यह ऊर्जा को तेज करता है और रुकी हुई बिक्री को आगे बढ़ाने में मदद करता है.
कितना असर होता है?
कई लोग बताते हैं कि इस उपाय को अपनाने के 72 घंटे के भीतर फर्क महसूस होने लगता है. जैसे अगर आपकी बिक्री हर दिन 1000 यूनिट पर अटकी हुई है, तो यह धीरे-धीरे 1100, 1200 और आगे बढ़ने लगती है. ये बदलाव धीरे-धीरे होता है लेकिन साफ दिखता है.
कई लोग बताते हैं कि इस उपाय को अपनाने के 72 घंटे के भीतर फर्क महसूस होने लगता है. जैसे अगर आपकी बिक्री हर दिन 1000 यूनिट पर अटकी हुई है, तो यह धीरे-धीरे 1100, 1200 और आगे बढ़ने लगती है. ये बदलाव धीरे-धीरे होता है लेकिन साफ दिखता है.
ये कोई जादू नहीं है, बल्कि ऊर्जा के बहाव को सही दिशा देने का तरीका है.
ध्यान रखें ये बातें
-त्रिकोण साफ और सटीक हो, किनारे कटे-फटे न हों.
-लाल रंग तेज और चमकदार हो.
-उसे लगाते वक्त मन शांत और सकारात्मक होना चाहिए.
-त्रिकोण साफ और सटीक हो, किनारे कटे-फटे न हों.
-लाल रंग तेज और चमकदार हो.
-उसे लगाते वक्त मन शांत और सकारात्मक होना चाहिए.
0 टिप्पणियाँ