अधिकतर लेडीज़ मेकअप प्रोडक्ट के सिलेक्शन में गलती करती है। गलत कलर स्किन टोन के प्रोडक्ट्स से मेकअप करने पर पैचेस छुपेंगे नहीं बल्कि ग्रे नज़र आएंगे और अच्छे नहीं दिखेंगे। शहर में दोडिव और रीकोड की ओर से इंटरनेशन मेकअप वर्कशॉप कराई गई। मेकअप वर्कशॉप में इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट ग्लेसी सेसी और नेशनल मेकअप आर्टिस्ट शहर की रेखा मंगल ने मेकअप के डिफरेंट लुक तो बताए ही साथ ही स्किन केयर और सही प्रोडक्ट के बारे में भी बात की। स्किन टोन के मुताबिक प्रोडक्ट चुनना, मेकअप करना और अलग अलग तरह से लुक क्रिएट करना। पढ़िए क्या कहते है एक्सपर्ट।
मेकअप में सबसे डिफिकल्ट है नो मेकअप लुक क्रिएट करना। नो मेकअप लुक में प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखना और मेकअप भी शो न होने देना मुश्किल है। इंडियन ब्राइड की डिमांड पर मिनिमम सल्ट्री लुक बताया गया।
किट में रखें मिनिमम प्रोडक्ट -
कम प्रोडक्ट में भी मेकअप किट तैयार की जा सकती है। इसके लिए ज़रुरी नहीं कि ढेर सारे प्रोडक्ट खरीदे जाए।
- किट में प्राइमर, मॉश्चराइज़र, फाउंडेशन, आई मेकअप के लिए काजल (आंखों की अपर लाइन, और लोअर लाइन दोनो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।), मस्कारा रखें।
- आई शेडो पेलेट या ब्लशर पेलेट खरीदते समय ध्यान रखें कि ब्लशर, आई शेडो, कंटोरिंग के शेड्स शामिल है या नहीं। जिससे एक ही पेलेट से तीनों काम हो सकते है। वहीं क्रीम बेस्ड लिपस्टिक को ब्लशर की तरह भी यूज़ कर सकते है।
एक्सपर्ट टिप्स -
- स्किन केयर अच्छे से होना चाहिए। वेदर के हिसाब से प्रोडक्ट बदलना चाहिए।
- हर दिन क्लिंजर, टोनर, और मॉश्चराइज़र का यूज़ करें।
- समर्स में ऑइलफ्री, वॉटरबेस प्रोड़क्ट लें, विंटर के लिए क्रिमी बेस्ड लें।
- फाउंडेशन जब भी खरीदते है तो रिस्ट पर कलर टोन चैक करते है जबकि फेस और रिस्ट का कलर टोन अलग होता है, तो फेस पर चेक करें इसके बाद सन लाइट में भी चेक करें।
- कई बार ब्राइट दिखने के लिए स्किन से लाइट कलर का फाउंडेशन खरीद लेते है जिससे चेहरा अलग दिखता है, ब्लेमिश, डार्क सर्कल ग्रे दिखने लगते है और करेक्टर यूज़ करने पढ़ते है। यह सब न करते हुए स्किन टोन के हिसाब से ही फाउंडेसन चूज़ करें।
- मेकअप के पहलो स्किन की प्रिपेयरिंग अच्छी होनी चाहिए - मॉश्चराइज़िंग और प्राइमिंग अच्छे से करें। मेकअप बेस इसी पर टिका होता है।
0 टिप्पणियाँ