इंदौर में अप्रैल माह के बचे हुए पखवाड़े में कुल सात नाटकों को मंचन किया जाएगा। 14 अप्रैल से आईना थिएटर फेस्टिवल शुरू हो जा रहा है। इस तीन दिनी नाट्योत्सव में हर दिन दो-दो नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। अनवरत थिएटर ग्रुप हर साल यह समारोह कराता है। बीते दो साल से कोरोनो के कारण समारोह नहीं हो सका था। समारोह में खेले जाने वाले सभी नाटकों का निर्देशन अनवरत समूह के प्रमुख नीतेश उपाध्याय ने किया है। इस बार यह समारोह सपना संगीता रोड स्थित माई मंगेशकर सभागार में कराया जा रहा है। रोज़ शाम 7 बजे कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। प्रवेश सभी के लिए नि:शुल्क है। अधिक जानकारी के लिए 9669719757 पर सम्पर्क करें।
14 अप्रैल 1. सिपाही की मां लेखक : मोहन राकेश 2. मोहब्ब्त के साइड इफेक्ट्स (हास्य नाटक) लेखक : अख़्तर अली
15 अप्रैल 1. आखिरी सैल्यूट लेखक : सआदत हसन मंटो 2. सैंया भए कोतवाल (हास्य नाटक) लेखक : बसंत सबनीस
16 अप्रैल 1. सन 2025 लेखक : अभिनेता पीयूष मिश्रा 2. राजा हरदौल लेखक : मुंशी प्रेमचंद
रंगमंच आर्ट ऑफ ड्रामा 24 को प्रस्तुत करेगा नाटक संध्या छाया रंगमंच आर्ट ऑफ़ ड्रामा जयंत दळवी का लिखा मार्मिक नाटक संध्या छाया का मंचन 24 अप्रैल को रवींद्र नाट्यगृह में करेगा। संदीप दुबे द्वारा निर्देशित इस नाटक में मुख्य कलाकार होंगे - संदीप दुबे, डिम्पल अग्रवाल, डॉ अतुल बंद्दी, पंकज उपाध्याय, नीरजा जैन, अमित मेहता, राजीव रायकवार। कार्यक्रम सिर्फ आमंत्रितों के लिए है।
0 टिप्पणियाँ