Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम की वीसी के बाद कलेक्टर ने ली बैठक:राशन, मिलावट, अ‌वैध शराब, खनन और भूमाफियाओं पर शिंकजा, किसी भी माफियाओं को नहीं बख्शेंगे

 

कलेक्टर ने ली बैठक - Dainik Bhaskar
कलेक्टर ने ली बैठक

सीएम के निर्देश के बाद बुधवार को कलेक्टर ऑफिस में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी प्रकार के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वहीं डीआईजी ने भी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कहीं हैं। इंदौर में भूमाफिया, शराब माफिया, खनन माफिया, राशन माफिया, मिलावटखोरों सहित अन्य माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम सहित संबंधित विभाग का अलमा मिलकर कार्रवाई करेगा। माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रासुका और जिलाबदर की कार्रवाई करने की बात बैठक में कहीं गई।

सभी माफियाओं पर कसेगा शिकंजा

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में भूमाफिया, शराब माफिया, राशन माफिया, खनन माफिया, मिलावट खोर, अवैध रूप से शराब बेचने वालों सहित अन्य माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी। भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई को गति देने सहित अवैध कॉलोनियों को चिह्नांकित किया जाएगा। अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सरकारी जमीन पर कॉलोनी बनाने तथा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं अतिक्रमण करने वालों पर प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा।

इन पर भी होगी कार्रवाई

- बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि अवैध शराब बेचने वालों, परिवहन करने वालों पर सख्ती से रोक लगाई जाए। वहीं ऐसे ढ़ाबे जहां शराब बेची जा रही हो उनके ढ़ाबे हटाने की कार्रवाई की जाए।

- गुंडों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्हें गिरफ्तार कर उनके अ‌वैध मकान और निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

- खाद्य सामग्रियों की बड़ी संख्या में सैंपलिंग लेने के निर्देश दिए। साथ ही सैंपलिंग का अधिकार भी खाद्य विभाग के अमले को दिया। इसके साथ ही गैस एजेंसी की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। इनमें गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

- राशन माफियाओं और मिलावटखोरों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है। साथ ही कहीं बिना लाइसेंस के बायो डीजल ना बिके और पेट्रोल पंपों पर भी नजर रखी जाएगी।

- खनिज के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग सहित अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध रासूका की कार्रवाई और खनिज का अवैध परिवहन के वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई के निर्देश दिए है।

- जिले में अमानक खाद, बीज और कीटनाशक दवाई बनाने, बेचने और भंडारण पर भी रोक लगाने और ऐसी फैक्ट्रियां जहां इनका निर्माण हो रहा हो, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। - इधर, कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि एफआईआर में पूरा विवरण दर्ज कराने के साथ इसमें जरूरी दस्तावेज भी लगाए जाए। इन प्रकरणों में जांच समय पर हो और चालन भी समय पर प्रस्तुत किए जाए।

जीरो टॉरलेंस नीति अपनाई जाएगी

डीआईजी मनीष कपूरिया ने कहा कि सभी मिलकर ऐसे प्रयास करें, ताकि किसी भी तरह के माफिया ना पनप सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे रियल टाईम कार्रवाई और समय पर इन्वेस्टीगेशन करें। साथ ही इसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्र‌‌वाई की जाएगी।

सात दिन बाद भी करेंगे बैठक

कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों को सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर निर्देश दिए गए है। आगामी सात दिन बाद एक बार फिर इस संबंध में एक बैठक की जाएगी। जिसमें क्या-क्या कार्रवाई की गई है। इस पर चर्चा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ