Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना काल में रियल एस्टेट के कारोबार में एक बड़ा बदलाव :प्रदेश के शहरों में वर्किंग डे पर नया घर देखने का चलन बढ़ा

 

कोरोना काल में रियल एस्टेट के कारोबार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। नए घर की तलाश में हमेशा वीकएंड पर निकलने वाले ग्राहक आजकल वर्किंग डेज में ही साइट विजिट कर रहे हैं। लंबे समय से वीकएंड पर लॉकडाउन जारी है।

साथ ही सरकारी और निजी कार्यालयों में 50% स्टाफ के साथ काम हो रहा है। यानी अधिकतर कामकाजी लोगों को एक दिन छोड़कर बुलाया जा रहा है। ऐसे में कोरोना छुट्टी वाले दिन लोग साइट विजिट प्लान कर रहे हैं। सोमवार से शुक्रवार तक कोरोना प्रोटोकाॅल और गाइडलाइन के साथ प्रोजेक्ट्स साइट पर रोजाना 500 से 600 विजिट हो रही हैं। अहम बात यह है कि विजिट के बाद घर बुक करने वालों का अनुपात काफी बढ़ गया है। कोरोनाकाल के पहले परिवार के साथ घूमने-फिरने वाले लोग घर भी देख लेते थे।

ऐसे में 25 ग्राहकों में महज एक या दो लोग ही बुकिंग कराते थे। अब साइट विजिट करने वाले पांच लोगों में से एक व्यक्ति घर खरीद रहा है। रियल एस्टेट डेवलपर कहते हैं कोरोनाकाल के बाद खुद का घर चाहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। लोग होम आइसोलेशन, वर्क फ्रॉम होम के साथ बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए जरूरी बदलावों के साथ घर खरीदना चाहते हैं।

कोरोना में प्रॉपर्टी की डिमांड काफी बढ़ रही है
कोरोना में प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ रही है। मंगलवार को अनलॉक का पहला ही दिन था और हमारे पास कई सारे कॉल्स प्रॉपर्टी के संबंध में आए। इससे पहले कोरोना कर्फ्यू के दौरान हमारी टीम ग्राहकों से वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर बात कर रही थी। हमें उम्मीद है कि इसी हफ्ते में कई सारी प्रॉपर्टी सेल होगी।- एसएन मंत्री, लाभम ग्रुप

लॉकडाउन में लोगों ने खूब इन्क्वायरी की है
इंदौर के लोगों ने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया और हमारी टीम ने भी किसी को साइट पर नहीं बुलाया। लोगों ने इस दौरान खूब इन्क्वायरी की और प्रोजेक्ट लेने में बेताबी देखने को मिली जो रियल एस्टेट के लिए अच्छे संकेत हैं। - अश्विन मेहता, सार्थक सिंगापुर ग्रुप

कई लोगों ने प्रॉपर्टी की ऑनलाइन विजिट की
कोरोना काल में घर बैठे लोगों ने कई सारी प्रॉपर्टी की ऑनलाइन विजिट की। बहुत से प्रोजेक्ट ऐसे ही बुक हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मार्केट स्टेबल होने के साथ ही फिर बूम देखने को मिलेगा। अब अनलॉक हो चुका है। ऐसे में रियल एस्टेट में काफी उछाल आएगा।- अभिषेक झवेरी, सिल्वर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ