Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर मनीष सिंह :भले ही बुरा लगे, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से कराएंगे पालन

 

अनलॉक के बाद निगम, प्रशासन की टीमों ने बाजारों में निरीक्षण शुरू कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि बीते अनलॉक जैसा इस बार नहीं करेंगे, भले ही किसी को बुरा लगे लेकिन सख्ती करेंगे। यदि किसी ने दुकान के बाहर गोले नहीं बनाए, मास्क नहीं लगाया, कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो सीधे दुकानों को सील किया जाएगा।

एक-दो दिन हमारी टीमें गोले बनाने में मदद करेगी, लेकिन नहीं मानने वालों पर सख्ती होगी। यदि किसी गतिविधियों में ज्यादा उल्लंघन पाया जाता है तो इसे पूरा बंद कर अगले आदेश में अन्य गतिविधियों को मंजूरी देंगे।

उधर मालवा चैंबर, अहिल्या चैंबर के साथ ही अन्य व्यापारिक संगठनों ने सभी पदाधिकारियों, दुकानदार सदस्यों को पत्र लिखकर कोविड प्रोटोकॉल की जानकारी दी और कहा कि इसका पालन जरूर करें, नहीं तो प्रशासन द्वारा इस बार अधिक सख्ती होगी और आपको भी संक्रमण का खतरा रहेगा। इसलिए नियमों का पालन जरूर करें। सभी संगठनों ने फोन पर अधिक से अधिक ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी का सुझाव दिया है।

गुड्स एवं सर्विस टैक्स आदि के लिए सचिवों की जरूरत पड़ रही, ऑफिस खोलने दिए जाएं
शहर के कंपनी सचिवों ने अपने ऑफिस खोलने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के इंदौर चैप्टर के चेयरमैन विपुल गोयल ने बताया कंपनी अधिनियम, सेबी लिस्टिंग नियम, गुड्स एवं सर्विस टैक्स आदि के लिए सचिवों की जरूरत पड़ रही है।

कई कानूनों का समय पर पालन करवाने के लिए कंपनी सचिवों का ऑफिस खोलना जरूरी है। इसी संदर्भ में मंगलवार को इंदौर चैप्टर द्वारा सीएस कार्यालयों को खोलने के लिए कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ