Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अनलॉक का पहला दिन;किराना के चक्कर में कोरोना भूले, नियम तोड़े

 

शहर में अनलॉक का पहला दिन। पश्चिम शहर के बाजारों में सुबह से चहल-पहल रही। सबसे ज्यादा भीड़ मल्हारगंज, टोरी कॉर्नर, छीपा बाखल के आसपास स्थित दुकानों पर रही। सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) खुलने के नियम के मुताबिक मल्हारगंज की थोक दुकानें बंद थीं, लेकिन सुबह 7 बजे से खरीदारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।

गली नंबर दो के एक दुकानदार ने बताया, सुबह से लोग किराना सामान खरीदने के लिए आ रहे हैं। कई लोग ये दलील देकर बहस भी कर रहे थे कि सब खुल चुका है फिर सामान क्यों नहीं दे रहे हो? ग्राहकों की भरमार देख दुकानदारों ने भी बंद दरवाजों के पीछे से खूब बिक्री की।

खेरची की जो दुकानें खुली थीं, उन पर सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह नदारद थी। अन्नपूर्णा और रणजीत हनुमान रोड पर सीमित दुकानें ही खुली थीं। इनमें ज्यादातर दवाई, चश्मे और किराना की दुकानें थीं। सबसे ज्यादा भीड़ किराना दुकानों पर ही रही।
दो दर्जन जगह प्रोटोकॉल का उल्लंघन
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने 21 दुकानों को सील किया। स्वीगी कंपनी द्वारा फूड डिलीवरी ऑर्डर लिए जा रहे थे, जिस पर एसडीएम अंशुल खरे ने विजयनगर में मेट्रो टॉवर स्थित दफ्तर को सील कर दिया और अरविंद सिंह पिता भरोसाराम सिंह रघुवंशी के विरुद्ध प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।

एसडीएम पराग जैन द्वारा मल्हारगंज क्षेत्र में लड्डूराम नमकीन, फैंसी कवर पैलेस, शगुन स्टोर्स के साथ ही श्री कृष्ण डेयरी, आनंद उपहार गृह को सील किया गया। एडीएम पवन जैन ने बताया कि इसके साथ ही महादेव लस्सी, विशाल ट्रेडर्स, अम्माजी के नमकीन, नी लासन अचार दुकान, राहुल वॉच, पूजा स्वीट्स, वीआईपी कार डेकोर, बुरहानी ट्रेडर्स, हैप्पी केक, नेस्ले आइसक्रीम शॉप, स्नेहा ऑटो पार्ट्स, न्यू खनूजा टायर, जय अंबे ट्रेडर्स पर भी कार्रवाई हुई।

अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास सुबह फल वालों ने हंगामा किया। निगम की कार्रवाई को कोसते हुए कहा निगम वाले तराजू लेकर चले गए हैं। हमें भूखे मरने की नौबत आ रही है। फल वालों ने तरबूज, खरबूज सहित अन्य फल सड़क पर फेंक दिए। गाड़ियों को रोकने की कोशिश की और कुछ फल वाले गाड़ियों के सामने लेट गए। फलवालों ने आरोप लगाया कि अनलॉक के बाद भी हमारे साथ न्याय नहीं हो रहा है।

16 संस्थानों पर धारा 188 में कार्रवाई
डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया अनलॉक के पहले दिन पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में 16 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सभी में धारा 144 का उल्लंघन और 188 के तहत कार्रवाई की गई है। जिन संस्थानों, कार्यालयों और शोरूम, ऑफिस वालों को अनुमति नहीं थी, उन्होंने भी संस्थान खोल दिए थे।

अनलॉक में इन्होंने की गलती, लेकिन आप न करें

1. अनुमति सर्विस सेंटर की, खोल लिया शोरूम-लसूड़िया क्षेत्र में पुलिस ने कार शोरूम सील किया। टीआई इंद्रमणि पटेल ने पूछा तो उन्हें बताया कि खोलने की अनुमति है। फिर संचालक को बताया कि सिर्फ सर्विस सेंटर खोलने की अनुमति है। टीम ने तत्काल सभी को बाहर निकाला और शोरूम सील किया। मैनेजर को थाने ले जाया गया। 2. पेड़ के नीचे बैठकर बात करते मिले- पुलिस टीम जेसीबी शोरूम के पास पहुंची तो यहां पर दो युवक पेड़ के नीचे बाइक पर बैठे बातें कर रहे थे। पुलिस ने उनसे वहां बैठने का कारण पूछा तो कहा कि वे तो नौकरी पर जाने के लिए निकले थे। पुलिस ने पूछा यहां कौन सी नौकरी कर रहे थे। दोनों को पुलिस ने गाड़ी में बैठा लिया। 3. घर के सामने लगा रखी थी सब्जी की दुकान-मांगलिया में रास्ते में एक व्यक्ति ने घर के सामने ही सब्जी की दुकान जमा रखी थी। आदेश के अनुसार सिर्फ चलित ठेले पर ही फल-सब्जी बेची जाना है। इस पर निगम की टीम ने उसे डांटा और गाड़ी में बैठा लिया। 4. मंगलवार को सोमवार समझ खोल ली दुकान- महालक्ष्मी नगर में एक हार्डवेयर की दुकान खुली थी। पुलिस ने पूछा मंगलवार को आप दुकान नहीं खोल सकते, इस पर दुकानदार ने कहा सर, मुझे लगा कि आज सोमवार है। इसी गफलत में मैंने दुकान ओपन कर ली थी। पुलिस ने दुकान को सील किया। 5. होम डेकोर की दुकान बिना अनुमति खोली-तुलसी नगर में होम डेकोर की दुकान खुली थी। दुकानदार का कहना था दो महीने बाद दुकान खोली है। सफाई ही की थी कि आप आ गए। माफी मांगी कि ऐसा नहीं करूंगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ