Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए 600 से अधिक इंजेक्शन मिले 25 निजी अस्पतालाें काे भेजे गए हैं

 जिले में कोरोना महामारी एवं म्युकर मायकोसिस (ब्लैक फंगस) से पीड़ित मरीजाें के लिए राहत वाली खबर है। इंदाैर काे इस बीमारी के लिए रामबाण माना जाने वाले एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन की खेप मिली है। यहां आए  602 इंजेक्शन काे 25 निजी अस्पतालाें काे भेजे गए हैं।

अपर कलेक्टर डॉक्टर अभय बेडेकर ने बताया है कि जिन अस्पतालों को इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए, उनमें से अपोलो हॉस्पिटल को 37, एप्पल हॉस्पिटल को 16, अरविंदो हॉस्पिटल को 82, बरोड हॉस्पिटल को 6, भंडारी हॉस्पिटल को 8, बॉम्बे हॉस्पिटल को 77, सीएचएल हॉस्पिटल को 61, चोइथराम हॉस्पिटल को 98, दशमेश हॉस्पिटल को 5, डीएनएस हॉस्पिटल को 39, एमिनेंट हॉस्पिटल को 8, गोकुलदास हॉस्पिटल को 16, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल को 11, ट्रामा सेंटर को 3, मेदांता हॉस्पिटल को 18, नोबल हॉस्पिटल को 16, सहज हॉस्पिटल को 8, शकुंतला हॉस्पिटल को 3, शैल्बी हॉस्पिटल को 15, सुयश हॉस्पिटल को 30, टोटल हॉस्पिटल को 10, यूनिवर्सल हॉस्पिटल को 3, विशेष ज्युपिटर हॉस्पिटल को 3, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को 6 और मोहक हॉस्पिटल को 10 इंजेक्शन मिले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ