Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर: जल संसाधन मंत्री सिलावट प्रयासों से सांवेर विधानसभा क्षेत्र में दो तहसील भवनों के लिए लगभग 13 करोड़ की राशि स्वीकृत

इंदौर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के प्रयासों से सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले खुड़ेल और कनाडिया तहसीलों के लिए नवीन भवन परिसर स्वीकृत किए गए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश के तहत कनाडिया और खुडेल तहसील में संयुक्त तहसील कार्यालय के भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 40 लाख 27 हजार रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रत्येक भवन निर्माण हेतु प्रदान की गई है। इस तरह दोनों तहसीलों में भवन निर्माण के लिए 12 करोड़ 80 लाख 54 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। तहसील कार्यालय के साथ-साथ आवासीय परिसर भी निर्मित किए जाएंगे। मंत्री श्री सिलावट ने बताया है कि एक ही स्थान पर तहसील और एसडीएम कार्यालय बनने से क्षेत्रीय किसानों और आम जनता को बड़ी सहुलियत मिलेगी और राजस्व संबंधित गतिविधियों के संचालन में तेजी भी आएगी।

          मंत्री सिलावट ने राजस्व विभाग से प्राप्त स्वीकृति के संदर्भ में कलेक्टर मनीष सिंह से चर्चा की और इन दोनों परिसरों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कार्यालय परिसरों के निर्माण के लिए प्रस्तावित ज़मीन चिन्हित की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ