Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजलपुर एसटीपी प्लांट का संभागायुक्त ने किया निरीक्षण

      संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा व नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बिजलपुर स्थित एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। एसटीपी प्लांट में किस प्रकार से सीवरेज का पानी आता है और किस प्रकार से प्रोसेसिंग होती है इसका भी अवलोकन किया गया। निगम प्रशासक डॉ. शर्मा द्वारा एसटीपी प्लांट में प्रोसेसिंग पश्चात पानी का कितना डीओडी (बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड) आ रहा हैइसकी जानकारी लेने पर आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्वच्छ पानी का मानक डीओडी 10 एमजी लीटर होता हैएसटीपी प्लांट में प्रोसेसिंग होने के पश्चात पानी का डीओडी 6 एमजी लीटर हैजो कि बहुत ही अच्छा मानक होता है। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा एसटीपी प्लांट के पास सरस्वती नदी किनारे रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य एवं सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।        

      निगम प्रशासक डॉ. शर्मा व आयुक्त सुश्री पाल द्वारा बद्रीबाग कालोनी में पुलिया के नीचे उतरकर सरस्वती नदी का अवलोकन भी किया गया। यहां पर भी पानी साफ होने पर संभागायुक्त द्वारा नदी शुद्धीकरण कार्य के साथ ही सौन्दर्यीकरण कार्य के दौरान पुलियां के नीचे सीढी नुमा घाट निर्माण करने के भी निर्देश दिये गयेताकि निगम द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्य में नदी किनारे तक आने में कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा नदी किनारे पिचिंग कार्य कराने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ