Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक ली सहमति बने तो बाजार फिर से 10 बजे तक खोल दें




  • इंदौर कलेक्टर ने कहा- शादियों के कारण बढ़ रहा संक्रमण



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक की, जिसमें इंदौर और भोपाल में संक्रमण रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की विशेष रूप से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इन दो जिलों में विशेष सावधानी रखी जाए। जागरूकता और कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। CM शिवराज ने कहा कि इंदौर और भोपाल के कलेक्टर्स जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा कर लें। यदि रात्रि में बाजार बंद होने का समय 8 बजे से बढ़ाकर 10 बजे करने पर सहमति बनती है, तो अब इन दोनों शहरों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद किए जाएं।


बैठक के दौरान इंदौर में रेमडेसीविर इंजेक्शन के कोरोना मरीजों से मनमाने दाम लिए जा रहे हैं। इसकी शिकायत प्रशासन इंदौर को मिल रही थी। इंदौर कलेक्टर ने आदेश निकाला, जिसमें कहा गया है कि अस्पताल कोरोना मरीजों से खरीदे गए दाम से 20 फीसदी ही ज्यादा लेंगे। शनिवार को इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर को इस संबंध में अपने जिलों में रेमडेसीविर इंजेक्शन के दामों को देखने और गाइडलाइन तय करने के निर्देश दिए हैं।


CM शिवराज ने कहा कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से बात हुई है। उन्होंने आदेश निकाल कर अलग-अलग ब्रांच के रेमडेसीविर की खरीदी से 20 फीसदी ज्यादा लेने की बात कही है। उन्होंने आदेश में लिखा है कि वेतन की अधिकतम 20 फीसदी लेकर ही बेचा जाए, जिससे मरीजों के इलाज के खर्च में कमी लाई जा सके और लोगों को राहत मिल सके। इंदौर कलेक्टर ने बताया कि त्यौहारों और शादियों के कारण बढ़ी भीड़ के कारण संक्रमण बढ़ा है। समुदाय के सहयोग से भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि राज्य शासन और समाज के सक्रिय सहयोग से संक्रमण को रोकने के उपाय कारगर रहे हैं। संक्रमण की दर में कमी आती जा रही है, लेकिन ढिलाई नहीं रखनी है। पूरी सावधानी के साथ प्रयास जारी रखने हैं। भोपाल और इंदौर में संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक सावधानी बरती जाए। उन्होंने इन दोनों जिलों में निजी और शासकीय चिकित्सालयों में बिस्तरों, उपकरणों, ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली।


होम आइसोलेट मरीजों से संपर्क रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों से निरंतर संपर्क बना कर रखा जाए। आवश्यकता होने पर उन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट करने में जरा भी देरी नहीं की जाए। बताया गया कि प्रदेश में 62% कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में है। शेष मरीज हॉस्पिटल में हैं। अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, उपकरण आदि व्यवस्थाएं पूरी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ