Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वच्छता सम्मान समारोह में इंदौर को किया पृरस्कृत


 

भोपाल के मिंटो हाॅल से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरियों की तारीफ की


बोले - इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में लगाएगा स्वच्छता का पंच



इंदौर स्वच्छता में किसी को भी टिकने नहीं देता। इंदौर ने वेस्ट कचरे को वेल्थ में बदला है। कचरे का निपटान कर आमदनी का नया स्त्रोत सृजित किया है। हमने तो सुना था पीला सोना, पर इंदौर ने कचरे को काले सोने में बदलने का कार्य किया है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान इंदौर के वार्ड - 73 के रहवासियों से संवाद के दौरान कही। इंदौर के रहवासियों ने आपदा को अवसर में बदलने का कार्य किया है। मुझे विश्वास है कि इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाएगा।


भोपाल के मिंटो हाॅल से चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर का तमगा मिलने पर इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़ व पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंदौर के 19 जोनल कार्यालयों पर भी हो रहा था। मुख्यमंत्री ने जीरो वेस्ट वार्ड 73 की भी घोषणा की और इसी वार्ड के सैफी नगर गार्डन में रहवासियों से सीधा संवाद किया। रहवासी अम्मार फईम ने मुख्यमंत्री को बताया कि रहवासियों ने निगम और एनजीओ की टीम के साथ मिल कर वार्ड को जीरो वेस्ट बना दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ