Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एमपी उज्जैन पुलिस की बड़ी कामयाबी 65 लाख की शराब जब्त


एमपी के उज्जैन पुलिस को सोमवार की रात आठ बजे उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर सुरासा नाके पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब लदी ट्रक पकड़ी। उसमें 580 पेटी अंग्रेजी शराब लदी थी, जिसकी कीमत 65 लाख रुपए आंकी जा रही है। ऑटो पार्ट्स की बिल्टी पर शराब की तस्करी की जा रही थी। चिमनगंज मंडी पुलिस ने क्लीनर को हिरासत में ले लिया है जबकि ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया।


टीआई अजीत तिवारी ने बताया कि सोमवार की शाम आगर रोड स्थित सुरासा नाके पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि आगर की ओर से एक मिनी ट्रक पर अवैध शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है। जिस पर नाके पर ही पुलिस जवानों को घेराबंदी के लिए लगा दिया गया। रात करीब आठ बजे आगर की ओर से एक मिनी ट्रक आती दिखाई दी। उसे रुकने का इशारा किया गया। ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। पूछने पर बताया कि गाड़ी में आटो पार्ट्स लदा है, जो इंदौर जा रहा है। शक होने पर ट्रक (जीजे 31 टी 3878) का तिरपाल हटाया गया तो उसमें शराब की पेटियां लदी थीं। इसी बीच ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया। क्लीनर भी भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया। ट्रक से एक ब्रांड की 360 और एक अन्य ब्रांड की 180 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त हुई, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए है। पकड़े गए क्लीनर की पहचान करण पिता चूनाराम निवासी कोडियासर फतेहगढ़ जैसलमेर राजस्थान के रूप में हुई। जबकि ड्राइवर का नाम महेश बताया जा रहा है।


लुधियाना से इंदौर और इंदौर से राजकोट के लिए ऑटो पार्ट्स की बिल्टी थी


जांच में ट्रक से मिले कागजात से पता चला कि बिल्टी लुधियाना से इंदौर के लिए ऑटो पार्ट्स की थी। जो मे. श्रेयांश ओवरसीज ट्रेडिंग कंपनी फ्लैट क्रमांक 102, 11/3 साउथ तुकोगंज इंदौर के नाम थी। ट्रक से ऑटो पार्ट्स की एक और बिल्टी बरामद हुई, जो इंदौर से राजकोट के लिए बनी थी। यह बिल्टी मे. बडालिया वर्सेस ट्रेडिंग कंपनी श्रीनाथ कॉम्प्लेक्स ब्लॉक क्रमांक-3 विरावल टाकुदा संगम विलेज वीरावल तालुका कोटडा राजकोट गुजराज के नाम थी। ट्रक गुजरात के 152 वानियाफाड़ी गांव 1 तालुका धनसुरा मोडासा के चेतन कुमार जोशी पिता कन्हैया लाल के नाम रजिस्टर्ड है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ