Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर डेली कॉलेज बोर्ड के चुनाव के पहले 6 दिसंबर को प्रस्तावित ओपन डिबेट को लेकर दोनों पैनलों में विरोध


डेली कॉलेज बोर्ड का चुनाव



  • डिबेट को सोशल मीडिया पर लाइव करना चाहते हैं



डेली कॉलेज बोर्ड के चुनाव के पहले 6 दिसंबर को प्रस्तावित ओपन डिबेट को लेकर दोनों पैनलों में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध डिबेट में शामिल होने वाले लोगों और उसके तरीके को लेकर है। डिबेट का प्रस्ताव टीम इम्पैक्ट पैनल ने दिया था। टीम इम्पैक्ट, विपक्षी पैनल के भी दोनों कैटेगरी को शामिल कर डिबेट को सोशल मीडिया पर लाइव करना चाहते हैं।


प्रस्ताव को शर्तों के साथ धीरज लुल्ला और देवराज बड़गारा ने मंजूर किया। उनका कहना है चूंकि वे ओडीए कैटेगरी से चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए डिबेट में भागीदारी भी इन्हीं कैटेगरी के लोगों की होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर लाइव करने की अपेक्षा डिबेट को ओडीए के प्लेटफॉर्म पर ही आयोजित किया जाए। हालांकि इन शर्तों के बारे में इम्पैक्ट पैनल की डॉ. दिव्या गुप्ता का कहना है कोरोना के कारण सोशल मीडिया बेहतर होगा।


13 को सुबह 10 से 5 बजे के बीच होगी वोटिंग


13 दिसंबर को होने वाली वोटिंग समय सुबह 10 से शाम 5 तक होगा। सभी वोटर को अपना ओडीए कार्ड के साथ के सरकार द्वारा मान्य आईडी कार्ड प्रस्तुत करना जरूरी होगा। वही न्यू डोनर्स को केवल आईडी कार्ड प्रस्तुत करना होगा। बाहर रहने वाले वोटर को बैलट पेपर डाक द्वारा भेजे गए हैं। करीब दस हजार सदस्य इसके लिए वोट करेंगे।


कोरोना के बीच हो रहे चुनावों में वोटिंग को लेकर चुनाव अधिकारी मनीष सिंह का कहना है, सभी सदस्यों को एक साथ ना बुलवाकर अलग-अलग ग्रुप में बुलवाया जाएगा, ताकि डिस्टेंसिंग बनी रहे। उधर स्कूल के वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र सिंह झाबुआ ने सोशल मीडिया पर कहा है कि चुनाव एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन स्कूल को इन सभी बातों से दूर रखा जाए। अजय बागड़िया और कीर्ति सिंह ने भी कमेंट किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ