Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उज्जैन 2020 मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति का स्नान कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सिंहस्थ जैसे इंतजाम किए हैं


उज्जैन। Makar Sankranti 2020 मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति का स्नान कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने सिंहस्थ जैसे इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। कलेक्टर शशांक मिश्र व्यवस्थाओं की सतत मॉनीटरिंग कर रहे हैं। स्नान के लिए त्रिवेणी से रामघाट तक नदी क्षेत्र की सारी गंदगी निकाल उसमें नर्मदा का शुद्ध पानी भर दिया है। घाट पर महिलाओं के वस्त्र बदलने को चेंजिंग रूम बना दिए हैं। पानी में बदबू न आए, इसके लिए फव्वारे लगाकर पानी में ऑक्सीजन की मात्र संतुलित की जा रही है। अन्य बुनियादी जरूरते भी यहां उपलब्ध करा दी गई है। घाट पर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि साल-2015 से उज्जैन में मकर संक्रांति का स्नान नर्मदा-शिप्रा के संगम जल में ही हो रहा है। हर बार मकर संक्रांति से चंद रोज पहले प्रशासन ने नर्मदा का पानी शिप्रा में छुड़वाया और श्रद्धालुओं को स्नान कराया। इस बार भी नर्मदा का 4 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी शिप्रा में छोड़ा गया है।


बाबा बोले- ये शिवराज सरकार नहीं, कमलनाथ सरकार है


मां नर्मदा, शिप्रा और मंदाकिनी नदी ट्रस्ट के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा (रामदेव दास त्यागी) सोमवार को उज्जैन में थे। उन्होंने घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया। बोले- ये शिवराज सरकार नहीं कमलनाथ सरकार है, इसलिए व्यवस्थाएं ठीक हों। बाबा ने सर्किट हाउस पर कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त संग शिप्रा की स्वच्छता और गंभीर जल संरक्षण विषय पर समीक्षा बैठक भी की।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ