Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद 21 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे.


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद आज से नामांकन भरे जाएंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है.


8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में करीब 1 करोड़ 47 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर सकेंगे. वही 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के पास पोस्टल बैलट से भी अपने मत का इस्तेमाल करने का अधिकार होगा. इन विधानसभा चुनावों में पहली बार पूरी तरह से वोटर स्लिप के ऊपर क्यूआर कोड भी छपा होगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन कर चुनाव अधिकारी मतदाता की पहचान कार्ड उसको वोट डालने की अनुमति देंगे.इतना ही नहीं पोलिंग बूथ पर मोबाइल रखने के लिए मोबाइल लॉकर का भी इंतजाम किया जाएगा.


गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनावों में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 67 पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी. वहीं पर बीजेपी के 3 उम्मीदवार जीते थे. 2015 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. ऐसे में अब जहां आम आदमी पार्टी अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी तो वहीं बीजेपी जो 21 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर है सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगायेगी. वहीं कांग्रेस की कोशिश रहेगी कि अपने पुराने प्रदर्शन में सुधार लाया जा सके.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ