Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हंगामा करने वाले 23 छात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय से निष्कासित, शिवराज ने जताया विरोध


भोपाल  माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो अनुबंधक प्रोफेसरों के विवादित ट्वीट पर हंगामा करने वाले 23 छात्रों को मंगलवार को निष्कासित कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कार्रवाई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की है। अब इन सभी 23 छात्रों पर एफआईआर भी कराने की तैयारी की जा रही है। आदेश में कहा गया है कि निष्कासन अवधि में छात्र न तो कक्षा में उपस्थित हो सकेंगे और न ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीं इस मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर छात्रों का निष्‍कासन वापस लेने की मांग की है



दरअसल, पत्रकारिता विश्वविद्यालय के अनुबंधक प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार ने समाज विशेष को लेकर लगातार कई विवादित ट्वीट किए थे। इससे नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया था। इसे लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने पहले तो पुलिस बुला ली थी। इसके बाद उन पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज भी करा दिया था। इस दौरान छात्रों की पुलिस ने जमकर लात घूसों से पिटाई भी की थी


इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया था। जांच कमेटी ने घटना के दिन के विश्वविद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटैज देखे थे। इसके आधार पर 23 छात्रों को चिन्हित किया था। जांच कमेटी ने यह रिपोर्ट दस सदस्यीय अनुशासन कमेटी को रिपोर्ट दी थी।


वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी का कहना है कि मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अनुशासन कमेटी ने दोषी छात्रों पर कार्रवाई की है। एफआईआर की कार्रवाई कराने का निर्णय रजिस्ट्रार को लेना है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ