Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हैदराबाद की घटना के विरोध में भारत बंद की अपील हो रही है पर तारीख किसी की कंफर्म नहीं है


हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्‍टर से हुई दरिंदगी को लेकर अवाम में आक्रोश है। लोगों का गुस्‍सा सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक हर जगह नज़र आ रहा है। अब इसमें कुछ नया सुनने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चल रही हैं कि इस मामले को लेकर भारत बंद किया जाने वाला है। इसके लिए अलग-अलग तारीखें बताई जा रही हैं। कोई 5 दिसंबर बता रहा है, कोई 6 तो कोई 10 दिसबंर की तारीख बता रहा है। हालांकि इनमें से किसी भी तारीख की पुष्टि नहीं है। हैदराबाद में दो दिन पहले महिलाओं ने सड़कों पर विरोध स्‍वरूप रैली निकाली थी। ट्विटर पर गोविंद हिंदू नाम के एक शख्‍स ने एक मुहिम छेड़ी है। इसमें वे आगामी 10 दिसंबर को भारत बंद का लोगों से आह्वान कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस दिन सभी लोग मिलकर सामने आए हैं, अभियान से जुड़ें और हैदराबाद मामले के आरोपियों के



इन 3 मांगों को लेकर अभियान


गोविंद हिंदू ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपील करते हुए कहा है कि, बेटियोंं के लिए सड़क पर आओ। हमारी तीन मांगे हैंं।


1- बलात्कार पर फाँसी की सजा। 2-


3 महीने के अंदर सजा मिले ।


3- नाबालिग पर भी फाँसी की सजा लागू हो


लिए फांसी की सजा की मांग करें


आक्रामक होकर लड़ने का समय आया


 


उत्‍सव नाम के एक यूजर्स ने ट्विटर पर पोस्‍ट में लिखा है कि,


कैंडल मार्च


प्रोटेस्‍ट


डिबेट्स


ऑल डन। सब हो चुका।


और अब भारत बंद! मुझे अभी भी लगता है कि आरोपियों को फांसी पर टांगना सॉल्‍युशन नहीं है। इससे कुछ अधिक बदलाव नहीं आएगा। हम कुछ बड़ा ही चाहते हैं। और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं अगली बार चुनावों में सभी से अपील करुंगा कि वोटिंग ना करें। हम आक्रामक होकर लड़ने का समय आ गया है


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ