Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजस्थान सहित देश भर में भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है


जयपुर। राजस्थान सहित देश भर में भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। इसी माह प्रदेश अध्यक्षो और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए पार्टी ने अलग-अलग राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। राजस्थान के तीन नेताओं को अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी दी गई है, वहीं राजस्थान के लिए केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयन्त पांडा को पर्यवेक्षक बनाया गया है।


राजस्थान सहित देश भर में भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जुलाई से चल रही है। दिसम्बर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ इसे पूरा होना है। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव तथा स्थानीय निकाय चुनाव के कारण चुनाव प्रक्रिया थोडी देर से चल रही है, हालांकि माना जा रहा है कि इस माह में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस बीच पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के 3 वरिष्ठ नेताओं भूपेन्द्र यादव, गजेन्द्र सिंह शेखावत और ओमप्रकाश माथुर अलग-अलग राज्यों में संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया है


इनमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है। वहीं केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हरियाणा व त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद ओम माथुर को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है।


राजस्थान के लिए केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयन्त पांडा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत में बताया की निकाय चुनावों के कारण प्रदेश में पार्टी के संगठन चुनाव प्रक्रिया में कुछ देरी हुई थी लेकिन तय समयानुसार संगठन के चुनाव करा लिए जाएंगे


राजस्थान में मंडलों के चुनाव की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जिलों में भी दिसंबर के मध्य तक चुनाव प्रकिया पूरी कर ली जाएगी. उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ राजस्थान में दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ