Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कर्नाटक में 15 सीटों पर 5 दिसंबर को होगें उपचुनाव, चुनाव आयोग ने की घोषणा


 कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग(EC) ने कहा कि 5 दिसंबर से चुनाव की शुरुआत होगी, 11 दिसंबर के पहले यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि पूर्व में कर्नाटक में भी 21 अक्टूबर को ही उपचुनाव होना थे।


इन सीटों पर होना है उपचुनाव


कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनमें अथानी, कांगवाड, गोकक, येल्लापुर, रानीबेन्नुर, हिरेकेरुर, विजयनगर, चिक्काबल्लापुर, के आर पुरा, यशवंतपुरा, शिवाजीनगर, महालक्ष्मी, होसाकोटे, कृष्णाराजपेट और हनसुर शामिल हैं। यहां चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होंगे।


 


इस तारीख तक होगा नामांकन दाखिल


चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवार अपने नामांकन 11 नवंबर से 18 नवंबर के बीच दाखिल कर सकते हैं। 19 नवंबर को सभी नामांकनों की स्क्रूटनी की जाएगी। वहीं 21 नवंबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख रहेगी।


 


बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने तीन जजों की बेंच के सामने कहा था कि वह कर्नाटक उपचुनाव को आगे बढ़ा देगा जब तक शीर्ष कोर्ट 17 अयोग्य विधायकों की याचिका पर कोई निर्णय नहीं ले लेता है।


कर्नाटक के 17 विधायकों की अयोग्यता को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जिस पर 22 अक्टूबर को सुनवाई होना है। इसी वजह से आयोग ने चुनाव टालने का फैसला किया है।


 


कर्नाटक में ऐसे मचा था सियासी घमासान


कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार हाल ही में गिरी है। दोनों ही पार्टियों के 17 बागी विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था। इसके चलते एस कुमारस्वामी की सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल हो गई थी। इसके बाद भाजपा की ओर से बीएस येदियुरप्पा द्वारा सदन में बहुमत सिद्ध कर दिया गया था।


 


इस राजनीतिक घमासान के बीच स्पीकर ने इस सभी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था। अब ये सभी विधायक उपचुनाव में बतौर उम्मीदवार उतरना चाहते हैं। यही वजह है कि इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए उन्हें इसकी अनुमति चाही है।


 


 





 





 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ