Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर की सफाई का डंका 'कौन बनेगा करोड़पति" तक पहुंच गया है


इंदौर की सफाई का डंका 'कौन बनेगा करोड़पति" तक पहुंच गया है। लगातार तीन साल तक देश में सफाई में नंबर एक पर रहने वाले शहर के निगमायुक्त आशीष सिंह को केबीसी से बुलावा आया है। आयुक्त को केबीसी से मिले आमंत्रण के बाद ख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला है। शनिवार को इस विशेष एपिसोड की शूटिंग मुंबई में हुई। यह एपिसोड 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर प्रसारित होगा। 2 अक्टूबर से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।


इंदौर वर्तमान में देश का सबसे साफ-सुथरा शहर है और इस नाते यहां के निगमायुक्त को आमंत्रित किया गया है। 2 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में निगमायुक्त के साथ सुलभ इंटरनेशनल के हेड बिंदेश्वरी पाठक (बिहार) भी होंगे। उन्हें भी केबीसी की तरफ से विशेष रूप से बुलाया गया है।


 


कुछ दिन पहले शूटिंग करने आई थी टीम


 


 


 कुछ दिन पहले ही केबीसी की टीम ने इंदौर आकर विभिन्ना स्थानों पर सफाई और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की शूटिंग की थी। ट्रेंचिंग ग्राउंड, कचरा ट्रांसफर स्टेशन, चोइथराम मंडी स्थित बायोमिथनाइजेशन प्लांट, कंट्रोल कमांड सेंटर और 56 दुकान समेत कई जगह जाकर टीम ने फुटेज लिए। इस दौरान निगमायुक्त से विशेष बात की गई, साथ ही इंदौर के नागरिकों के भी फीडबैक रिकॉर्ड किए गए। ये सभी दृश्य और बातचीत आगामी एपिसोड में दिखाए जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ