Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छूट गई पढ़ाई तो ब्लैकमेलिंग के धंधे में ऐसे उतरी युवती, फेसबुक के जरिए फैलाती थी जाल


 फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर प्रेम जाल में फंसाकर लोगों को डराना-धमकाना, इस युवती ने इस काम को ही अपना पेशा बना लिया था। मेडिकल की पढ़ाई अधूरी छूटने और फिर पैसे की लत ने इसे इस अपराध की ओर धकेल दिया। इन सब में इसका कथित ब्वायफ्रेंड साथ देता रहा।


कुछ इसी तरह की मानसिकता के दूसरे लोग भी युवती के साथ इस धंधे में शामिल हो गए और इनका एक लंबा-चौड़ा संगठित गैंग भी तैयार हो गया। मध्यप्रदेश से हनीट्रैप का बड़ा मामला फूटा और अब इसके तार देश के दूसरे राज्यों से भी जुड़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने एक युवती को गिरफ्जता किया है जो एक व्यापारी से ब्लैकमेलिंग की 50 लाख रुपये की रकम वसूलने शुक्रवार को कचना रेलवे क्रॉसिंग के पास आई थी।


 


इसी दौरान यह पुलिस के हत्थे चढ़ गई। हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार की गई डेंटल कालेज की ड्राप आउट स्टूडेण्ट प्रीति तिवारी के बारे में पुलिस ने बताया कि यह फेसबुक के जरिए लोगों से दोस्ती करती, चैटिंग करती और फिर उनका विश्वास हासिल करती। इसके बाद वह उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर अपने पास बुलाती। अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करती थी। इस पूरे धंधे में उसके चार सहयोगियों के अलावा उसका ब्वायफ्रेंड रिंकी शर्मा उर्फ रिंकू भी शामिल है।


पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आई शातिर ब्लैकमेलर


 


पुलिस ने बताया कि मोवा निवासी चेतन शाह नामके व्यक्ति ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवती उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही है। प्रार्थी ने बताया था कि वह उसे डरा-धमका कर अब तक उससे करीब एक करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपये वसूल चुकी है। इसके अलावा उसने और उसके एक साथी ने प्रार्थी की लक्जरी कार जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई गई है, वह भी छीन ली है।


प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर साल 2015 उसकी प्रीति से मुलाकात हुई थी। वह मूल रूप से मनेंद्रगढ़ की रहने वाली है और उस वक्त बिलासपुर के एक प्राइवेट डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इस बीच दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे।


 


इसके एक साल बाद प्रीति ने पढ़ाई छोड़ दी और वह अपने परिवार सहित रायपुर में रहने लगी। इसके बाद प्रीति ने प्रार्थी से शादी की बात कही। प्रार्थी ने यह कह कर मना कर दिया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बच्ची भी है। वह उससे शादी नहीं कर सकता। इसके बाद प्रीति ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और फिर उस दौरान का वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगी।


पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने बताया था कि आरोपित युवती उससे लगातार 50 लाख रुपये की मांग कर रही है और शुक्रवार की सुबह वह रकम लेने कचना रेलवे क्रॉसिंग के पास आने वाली है। महिला पुलिस हालात पर नजर रखे हुए सादी वर्दी में वहां तैनात थीं। जैसे ही आरोपित युवती वहां आई, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। युवती के पास से एक नग मारूति ब्रेजा कार, एक नग हुण्डई वरना कार, मोबाईल फोन, सोने की ज्वेलरी और करीब 27 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ