Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिविर में पहुंचे किसान बोले हमारे खेत की मिट्टी लेकर गए ही नहीं तो फिर स्वाइल हेल्थ कार्डकैसे बनाकर हमें दे दिए गए


 साहब, हमारे खेत की मिट्टी लेकर गए ही नहीं तो फिर स्वाइल हेल्थ कार्ड (मिट्टी की उवर्रक क्षमता की जानकारी) कैसे बनाकर हमें दे दिए गए। यह समस्या बुधवार को ग्राम पंचायत खजूरी सड़क में खेत पाठशाला शिविर के दौरान किसानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर को बताई। शिविर में उपस्थित अफसरों ने सफाई देते हुए कहा कि ग्राम सेवक के जरिए मिट्टी मंगवाई गई थी, लेकिन किसानों ने साफ कह दिया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी किसानों का दोबारा स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए बकायदा किसानों के खेतों की मिट्टी लेकर जाना होगा।


दरअसल, ग्रामीणों को खेती-किसानी की नई तकनीक और सुविधाओं से अवगत कराने तथा नशा-स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने ग्रामीण नवाचार की शुरुआत की है। इसके लिए बुधवार को फंदा विकासखंड की 20 व बैरसिया विकासखंड की 14 ग्राम पंचायतों में खेत-पाठशाला शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी 34 पंचायतों में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। गुरुवार को इन सभी पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे


हमें ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता


खजूरी सड़क में जिपं अध्यक्ष से किसानों ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन आवेदन करने पर ही मिलता है, लेकिन हमें ऑनलाइन आवेदन करते नहीं आता। लिहाजा हम योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। गांव में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक कियोस्क भी नहीं है। जिसके बाद जिपं अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजें। ताकि किसानों से ऑफलाइन आवेदन लेकर पंचायत सचिव या जिला पंचायत के जरिए ऑनलाइन करवाया जा सकें


किसानों को बताए जैविक खेती के फायदे


खेत-पाठशाला के दौरान किसानों को कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा मृदा-परीक्षण, स्वाइल हेल्थ कार्ड और जैविक खेती के फायदों के बारे में बताया गया। कृषि वैज्ञानिकों ने कीट-इल्लियों से फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। वहीं, उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने भी योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी। पशुपालन विभाग के वेटनरी डॉक्टरों ने पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव संबंधी जानकारी दी। गुरुवार को चयनित पंचायतों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा, आयुष और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी किसानों, महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे


फंदा विकासखंड के इन ग्राम पंचायतों में लगी खेत पाठशाला


ईंटखेड़ी, इस्लामनगर, रायपुर, कुठार, सूखी सेवनिया, आदमपुर छावनी, बगरोदा, रतनपुर सड़क, बैरागढ़ चिचली, नीलबड़, बड़झिरी, रातीबड़, खजूरी सड़क, तुमड़ा, फंदाकला, कोल्हूखेड़ी, कुराना, परवलिया सड़क, तारासेवनिया व चौपड़ाकला। वहीं, बैरसिया विकासखंड की कलारा, गुनगा, दिल्लोद, खजूरिया रामदास, रुनाहा, नजीराबाद, रतुआ, हिनोती, चाटाहेडी, बहरावल, ललरिया, धतुरिया, जमूसरकलां, बबचिया पंचायत में खेत पाठशाला का आयोजन किया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ