Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जैसे ही बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखा, वैसे ही पता चल गया कि लिखित परीक्षा में फेल हो चुका है


गोविंदपुरा पुलिस ने आरक्षक भर्ती की शरीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने आए एक फर्जी उम्मीदवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने नाम के पास उम्मीदवार के प्रवेश पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड कर उस पर अपनी फोटो लगाकर लाया था। लेकिन उसने जैसे ही बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाया तो पता चला कि वह तो लिखित परीक्षा में फेल हो चुका है। इस तरह उसकी धोखाधड़ी सामने आई। बता दें दक्षता परीक्षा को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) करवा रहा है।


गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय पवन कुमार यादव मूलतः ग्राम छात्री तहसील देहरी वामन जिला राजगढ़ का रहने वाला है। उसने कुछ दिन पहले सेंट्रल ऑर्म्स फोर्स की लिखित परीक्षा दी थी। इसमें वह फेल हो गया था। उस परीक्षा की शारीरिक दक्षता परीक्षा सीआईएसएफ द्वारा भेल मैदान पर कराई जा रही है। यहां पवन कुमार यादव मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे परीक्षा देने पहुंचा था। परीक्षा में जैसे से उसने बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाया तो पता चला कि वह लिखित परीक्षा में फेल था। इस पर सीआईएसएफ के अफसर पूनम सिंह ने उसकी शिकायत गोविंदपुरा पुलिस में कर दी


ऑनलाइन डाउनलोड कर चिपकाया था अपना फोटो


आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह हर हाल में इस परीक्षा में पास होना चाहता था। उसने अपने नाम के प्रतियोगी का प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर लिया था। इसके बाद कंप्यूटर से उससे छेड़खानी कर अपना फोटो चिपका दिया था, लेकिन रोल नंबर उसी का रहने दिया था। जिस पवन कुमार के प्रवेश पत्र का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया, वह लिखित परीक्षा में पास है। उसका फिजिकल टेस्ट 23 अगस्त को है। पुलिस पता लगा रही है कि उसका कोई लिंक आरोपित से तो नहीं है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ