Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर से तीन नए शहर, दो नई एयरलाइंस भी शुरू


इंदौर। शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल में इंदौर से लखनऊ, जयपुर के साथ पहली बार शिर्डी के लिए भी फ्लाइट शुरू हो रही है। इसके अलावा निजी एयरलाइंस विस्तारा और गो एयरवेज भी इंदौर से पहली बार ऑपरेशन शुरू करने जा रही हैं।


हर साल 27 अक्टूबर से देशभर में विंटर शेड्यूल लागू होता है जो 28 मार्च तक जारी रहता है। इस दौरान फ्लाइट शुरू करने के लिए एयरलाइंस पहले से डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के पास आवेदन करती है। परीक्षण के बाद डीजीसीए अनुमति पत्र जारी कर देता है। इसे प्रस्तावित शेड्यूल भी कहा जाता है। अनुमति मिलने के बाद एयरलाइंस अपनी सुविधा अनुसार फ्लाइट शुरू करती है


सुबह 11.15 बजे शिर्डी रवाना होगा विमान


इस बार के शेड्यूल के मुताबिक इंदौर से इंडिगो अपने 72 सीटर विमान के साथ शिर्डी के लिए नियमित उड़ान शुरू करेगी। सुबह 10.55 बजे शिर्डी से आने के बाद यह विमान 11.15 बजे शिर्डी के लिए रवाना होगा। इसके अलावा इंडिगो 72 सीटर विमान से ही लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू करेगीविमान सप्ताह में छह दिन दोपहर 1.05 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगा और शाम 5.25 बजे लखनऊ से आने के बाद अहमदाबाद रवाना होगा। जयपुर के लिए गो एयरवेज फ्लाइट शुरू करेगी जो सुबह 9.20 बजे रवाना होगी। वहां से यह विमान दोपहर 12 बजे आएगाविशेषज्ञों के मुताबिक प्रस्तावित शेड्यूल लागू होने के बाद इंदौर से फ्लाइट की संख्या फिर 100 के पार पहुंच जाएगी। जेट एयरवेज बंद होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट से फ्लाइट की संख्या कम होकर करीब 60 रह गई है, जबकि जनवरी तक इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना करीब 110 विमान उड़ान भरते थेविस्तारा बड़े शहरों पर ही करेगी फोकस


इंदौर आ रही दूसरी एयरलाइंस अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। इसके अलावा तीसरी बड़ी एयरलांइस स्पाइस जेट के भी आने की संभावना है। स्पाइस जेट ने इंदौर एयरपोर्ट पर अक्टूबर से अपने विमानों की पार्किंग की मांग की है।


इंदौर में होंगी छह एयरलाइंसइंदौर में दो नई एयरलाइंस विस्तारा और गो एयरवेज आने के बाद यहां से उड़ान संचालित करने वाली छह एयरलाइंस हो जाएंगी। अभी यहां से इंडिगो, एयर एशिया, इंडियन एयरलाइंस और ट्रूजेट ऑपरेशन करती हैं। स्पाइस जेट के आने के बाद यह संख्या सात हो जाएगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ