Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर बनने वाले स्टैंड


सुपर कॉरिडोर पर आईडीए शहर का सबसे बड़ा बस स्टैंड बनाने जा रहा है। इसके प्लान को बोर्ड बैठक में बुधवार को मंजूरी मिली। इस बस स्टैंड पर गुजरात, राजस्थान, भोपाल सहित अन्य हिस्सों से आने वाली बसों के लिए व्यवस्था की जा सकेगी। यहां हरियाली का भी खासा ध्यान रखा जाएगा और इसका ज्यादातर हिस्सा खुला रहेगा। यहां फूड कोर्ट और नाश्ते की दुकानें भी रहेंगी। इसके अलावा वीआईपी लाउंज भी होगा।


सिंहस्थ से पहले इस बस स्टैंड के निर्माण की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण मामला टल गया था। इसके निर्माण पर आईडीए ने अब फोकस किया है। दो महीने के भीतर नए बस स्टैंड के निर्माण की आधारशीला रखी जा सकती है। मेट्रो से इस बस स्टेशन जोड़ा जा रहा हैबस स्टेशन के पास ही छोटा मेट्रो स्टेशन प्लान किया गया है, ताकि बसों से आने-जाने वाले यात्रियों को गंतव्य तक जाने में परेशानी न हो। इसके अलावा सिटी बसों की सुविधा भी यहां से मिलेगी। रेलवे और सरवटे बस स्टैंड को जोड़ने वाले एमआर-4 का विस्तार भी एमआर-10 ब्रिज के पास बनने वाले बस स्टैंड तक होगा। अभी एमआर-4 का निर्माण लक्ष्मीबाई बस स्टेशन तक हो चुका है


ये होंगी सुविधाएं


28 बसें एक साथ प्रस्थान कर सकेंगी


10 बसें एक साथ आ सकेंगी।


40 बसों की पार्किंग के लिए वेटिंग में जगह होगी


100 से ज्यादा बसों की अलग से पार्किंग रहेगी।


280 यात्रियों की क्षमता वाला वेटिंग एरिया बनेगा


800 से ज्यादा यात्रियों की क्षमता का डिपार्चर एरिया होगा।


25 एकड़ में बनेगा


 


1440 बसों की आवाजाही होगी इंटरस्टेट बस स्टेशन से दिनभर में


150 से ज्यादा बसों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी


 


40 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे निर्माण पर


सितंबर से शुरू होगा काम


 


आईडीए शहर का सबसे बड़ा और आधुनिक बस स्टैंड बनाएगा। सितंबर से इसका निर्माण शुरू होगा। इस स्टेशन के बनने से शहर के मार्गों से बसों का दबाव भी कम हो जाएगा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ