Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को

 कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार आगामी माह में 13 सितम्बर 2025 को समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।  प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया  के निर्देशन में म.प्र. उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में भी 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

      समस्त पक्षकारों एवं अधिवक्तागण से अपील की गई है कि उपरोक्तानुसार उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकृत कराने हेतु म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में प्रिंसिपल रजिस्ट्रारओ.एस.डी/रजिस्ट्राररजिस्ट्रार (एम)ज्याईन्ट रजिस्ट्रारसंबंधित सेक्शन एवं विधिक सहायता अधिकारीउच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर से संपर्क कर अपने प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में रखने हेतु आवेदन/सूचना दे सकते हैं। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण का निराकरण होने पर शासन द्वारा अदा की गई कोर्ट फीस वापसी का भी प्रावधान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ