Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सफलता की कहानी

 कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर पैरा खिलाड़ी सुश्री तिवारी को जनसुनवाई में मिली स्पोर्ट्स व्हीलचेयर

खेलों में कर सकेंगी अत्यधिक श्रेष्ठ प्रदर्शन

उज्जैन,।कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के विशेष सहयोग से पैरा खिलाड़ी सुश्री मनस्विता तिवारी को मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में स्पोर्ट्स व्हीलचेयर प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि सुश्री तिवारी एक पैरा एथलीट है व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।  मनस्विता तिवारी की माता जी श्रीमती कल्पना तिवारी ने जानकारी दी कि मनस्विता पैरा स्विमिंग, पैरा कैनोइंग, ताइक्वांडो खिलाड़ी है। मनस्विता ने पैरा स्विमिंग व पैरा कैनोइंग में राष्ट्रीय खेलों में 17 गोल्ड मेडल, 05 सिल्वर मेडल तथा 03 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। वही ताइक्वांडो में 01 स्वर्ण पदक व 01 रजत पदक प्राप्त किया है। मनस्विता की बचपन से ही खेलों में विशेष रुचि रही है । वह दिव्यांग है लेकिन अपनी इस कमी को ही अपनी ताकत बनाकर वह क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर रही है। मनस्विता को अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्पोर्ट्स व्हीलचेयर की बहुत आवश्यकता थी, उनकी माता  इसे उपलब्ध कराने में समर्थ नहीं थीं । कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह से उन्होंने आग्रह किया कि शासन द्वारा यदि मनस्विता को व्हीलचेयर मिल सके तो वह और अधिक श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेगी। इसी आवश्यकता को समझते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने मनस्विता को स्पोर्ट्स व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जानें के निर्देश संबंधित विभाग को दिए और मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयती सिंह के द्वारा मनस्विता कों व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई । मनस्विता की माता श्रीमती तिवारी ने कहा कि इस अप्रतिम सहयोग के लिए वे कलेक्टर श्री सिंह व सामाजिक न्याय विभाग की आभारी रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ