इंदौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) द्वारा नवीन न्यायालय भवन (निर्माणाधीन स्थल) में एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रशासनिक न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ न्यायमूर्ति श्री विवेक रूसिया की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर खंडपीठ के अन्य न्यायाधीशगण एवं जिला न्यायालय इंदौर के न्यायाधीशगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सक्रिय सहभागिता ने इस पहल को प्रेरणास्पद और विशेष महत्व प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ