Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पश्चिम मप्र में सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन अब 29000 स्थानों पर

 

            मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सौर ऊर्जा को लेकर मालवा और निमाड़ के बिजली उपभोक्ताओं में व्यापक उत्साह बना हुआ हैं। पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन किलो वॉट तक के संयंत्र पर 78 हजार तक की सब्सिडी मिलने से सूरज की किरणों से बिजली तैयार करने वाले प्रत्येक जिलों में प्रति माह बढ़ते जा रहे हैं। प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि इंदौर शहर सीमा में सबसे ज्यादा करीब 15700 उपभोक्ता बिजली तैयार कर रहे हैं। इसके बाद उज्जैन जिलेरतलाम जिलेदेवास जिलेखरगोन जिले में अपेक्षाकृत ज्यादा उपभोक्ता रूफ टॉप सोलर योजना से जुड़े हैं। अन्य जिलों में 100 से लेकर 300 उपभोक्ता सूरज की किरणों से बिजली तैयार कर रहे हैं। अब तक करीब 11300 उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 90 करोड़ रूपए से ज्यादा की सब्सिडी प्राप्त हो चुकी हैं। शेष उपभोक्ताओं को सब्सिडी की रकम केंद्र शासन से मिलने का सतत सिलसिला जारी हैं।            

हितग्राहियों का कहना हैं

            -इंदौर के हवा बंगला जोन के तहत उपभोक्ता श्वेता शर्मा का कहना हैं कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत तीन किलो वॉट का संयंत्र लगाया था। इसके बाद से बिजली बिल सौ से दो सौ रूपए का आ रहा है। करीब 13 से 14 यूनिट बिजली प्रतिदिन तैयार हो रही है।

इंदौर शहर के सुदामा नगर के रिंकेश पाटीदार ने बताया कि पिछले वर्ष गर्मी में हमारा बिल तीन हजार का आता थाइस वर्ष सोलर पैनल्स लगाने के बाद तीन सौ से चार सौ का आ रहा है। हमें दिल्ली से 78 हजार रूपए की सब्सिडी भी बैंक खाते में सीधे मिली थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ