मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशासनुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 05 मार्च 2025 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में संयुक्त रूप से "युवा संगम" कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 76 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया तथा मेले में उपस्थित निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 57 अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य रूप से मैं आई हेल्प यू इण्डिया अहमदाबाद, भारतीय जीवन बीमा निगम झाबुआ के भर्ती अधिकारी उपस्थित रहे। संयुक्त रूप से आयोजित जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की स्व-रोजगार योजना- मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, भगवान बिरसा मुंडा योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, पीएमएफएमई योजना, संत रविदास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आजीविका स्वयं सहायता समूह एवं पशु पालन विभाग की हितग्राही मूलक योजनान्तर्गत उपस्थित आवेदकों को जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुश्री पिंकी डिन्डोर,आईटीआई प्राचार्य श्री मोहनसिंह गरवाल , पॉलीटेक्निक कॉलेज प्राचार्य श्री गिरीश गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ