
जिले के समस्त किसान भाईयों से अपील है कि वे अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी 2025 में न्यूनतम समर्थन मुल्य पर विक्रय हेतु चना फसल 17 मार्च 2025 तक पंजीयन करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेवें।
पंजीयनः-
किसान चना फसल का पंजीयन जिले के निर्धारित 18 पंजीयन केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में ई-उपार्जन पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन केन्द्रों/गिरदवारी किसान एप/कियोस्क कॉमन सर्विस सेन्टर/लोकसेवा केन्द्र पर किसान गिरदावरी एप से पंजीयन करवा सकते है। किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाइल नंबर में किसी प्रकार के परिवर्तन/संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरूप (जिनको देखकर पंजीयन किया जा सके) पंजीयन केन्द्र पर लाना होंगे। जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया गया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है, ऐसे किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा। यदि कोई कृषक निर्धारित अन्तिम सात दिवस में चना फसल का पंजीयन अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 तक पंजीयन नहीं करवाऐंगें तो शासन की उपार्जन व अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित रह जायेंगे।
कृषक बंधुओं से आग्रह है कि कृषक अपने पंजीयन हेतु वांछित समस्त दस्तावेजों तथा अपने मोबाईल के साथ पंजीयन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था राणापुर, रजला, पारा, कालीदेवी, झाबुआ, कल्याणपुरा, पेटलावद, रायपुरिया, बामनिया, झकनावदा, सारंगी, करवड, नौगावा, मठमठ और बोलासा तथा सहकारी विपणन संस्था मर्या. मेघनगर, थांदला, पेटलावद जिला झाबुआ पर तत्काल पहुँचकर पंजीयन कराये। पंजीयन हेतु जिले में 18 निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते है।
0 टिप्पणियाँ