Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोदी, शाह, मल्लिकार्जुन और राहुल आज एमपी में, कल थमेगा प्रचार

 सभाओं के लिए मंगलवार और बुधवार का ही समय बचा...। आज और कल मध्यप्रदेश में दिग्गजों का जमघट...।

,

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार का एक ही दिन बाकी है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को भी भाजपा-कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मध्यप्रदेश में रहेंगे।

पीएम मोदी बैतूल, शाजापुर, झाबुआ एवं इंदौर में

पीएम नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर को मध्यप्रदेश में रहेंगे। पीएम मंगलवार को प्रात: 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।

अमित शाह मऊगंज और जबलपुर में

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 नवंबर को मऊगंज एवं जबलपुर जिलों के प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह दोपहर 3 बजे मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के स्टेडियम में जनसभा करेंगे। शाम 4.40 बजे जबलपुर पश्चिम विधानसभा के दादा बाड़ा मैदान मेडिकल में जनसभा करेंगे। फिर जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा एवं जबलपुर पूर्व विधानसभा में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे।

जेपी नड्डा रतलाम, रायसेन और नरसिंहपुर में

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार को रतलाम, रायसेन एवं नरसिंहपुर जिले में रहेंगे। वे दोपहर 12.35 बजे रतलाम की आलोट विधानसभा में, दोपहर 2.35 बजे रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के बाडी में और दोपहर 3.45 बजे नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा के चीचली में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अरविंद केजरीवाल बालाघाट-कटंगी

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 14 नवंबर को बालाघाट के दौरे पर रहेंगे और कटंगी विधानसभा में रोड शो करेंगे।

राहुल गांधी विदिशा-टीकमगढ़ में

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को विदिशा में रहेंगे। वे दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक विदिशा में जनसभा करेंगे। फिर दोपहर 2 से 3 बजे तक खरगापुर, जिला टीकमगढ़ में सभा करेंगे।

मल्लिकार्जुन खरगे सेवढ़ा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सेवढ़ा विधानसभा के इंदरगढ़ क़स्बे में जनसभा करेंगे। दोपहर 2.20 बजे से 3.20 बजे तक मेला ग्राउंड श्योपुर में सभा करेंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश बुधनी-छतरपुर में

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 14 नवंबर को मप्र दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12 बजे सीएम शिवराज सिंहि चौहान की विधानसभा सीट बुधनी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। दोपहर 2.30 पर खजुराहो जिला छतरपुर में चंदला विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। यहां रोड शो करेंगे।

कहां-कहां प्रचार करेंगे भाजपा के दिग्गज

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रतलाम और हरदा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी छिंदवाड़ा और बालाघाट, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विदिशा एवं भोपाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रीवा, छतरपुर, भिण्ड और ग्वालियर, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबधंन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना, श्योपुर व ग्वालियर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिण्ड, शिवपुरी, गुना व अशोकनगर, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य छतरपुर, निवाडी, शिवपुरी, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदगोपाल नंदी सतना और सांसद मनोज तिवारी सिंगरौली की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।


राजनाथ सिंह
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 14 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे रतलाम की जावरा विधानसभा और दोपहर 2 बजे नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में जनसभा, 3.10 बजे हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 14 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे छिंदवाडा की परासिया विधानसभा, दोपहर 1 बजे बालाघाट की वारासिवनी विधानसभा एवं दोपहर 3 बजे छिंदवाड़ा की सौंसर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 नवंबर को प्रातः 9.55 बजे मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा, प्रातः 10.50 बजे मंदसौर के दलोदा, प्रातः 11.40 बजे रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा, दोपहर 12.30 बजे उज्जैन जिले की बडनगर विधानसभा, दोपहर 1.15 बजे उज्जैन दक्षिण विधानसभा के पुलिस लाइन, दोपहर 2.10 बजे घटिया विधानसभा के पानविहार, दोपहर 3.45 बजे रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा के बरेली, शाम 5 बजे विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा, शाम 6.15 बजे बासोदा, शाम 7.30 बजे विदिशा, और रात्रि 9.10 बजे भोपाल की नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को प्रातः 11.50 बजे रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा के सेमरिया मार्केट, दोपहर 1.40 बजे छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा के लवकुश नगर, दोपहर 3.35 बजे भिण्ड के एसएएफ मैदान में अटेर और भिण्ड विधानसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे ग्वालियर के फूलबाग मैदान में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नरेंद्र सिंह तोमर
केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबधंन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर 14 नवंबर को प्रातः 11.30 बजे सबलगढ़ विधानसभा के बंटेश्वरा में जनसभा, दोपहर 12.30 बजे श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में रोड-शो, दोपहर 1.45 बजे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के हीरानगर में आमसभा, दोपहर 3 बजे दिमनी विधानसभा के तरेनी में आमसभा एवं सायं 4.16 दिमनी विधानसभा के लहर में आमसभा को संबोधित करेंगे।

वीडी शर्मा
-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा प्रातः10.30 बजे खण्डवा के सराफा बाम्बे बाजार में जनसम्पर्क करेंगे। प्रात 11.30 बजे हरीगंज बूथ पर पर्ची वितरण करेंगे। दोपहर 1.45 इंदौर जिले के महू विधानसभा के उत्तम गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। शाम 3.45 इंदौर पहुचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 नवंबर को प्रातः 11.20 बजे भिण्ड विधानसभा में, दोपहर 12.25 बजे भिण्ड की लहार विधानसभा में, दोपहर 2.05 बजे शिवपुरी की पोहरी विधानसभा में, दोपहर 3.40 बजे गुना की राघौगढ़ विधानसभा में शाम 4.55 बजे अशोकनगर की चंदेरी विधानसभा के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

केशव प्रसाद मोर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 14 नवंबर को प्रातः 11 बजे छतरपुर जिले के महाराजपुर विधानसभा, दोपहर 12.30 निवाडी विधानसभा, शाम 4 बजे ग्वालियर जिले की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के वेरजा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ