Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चुनाव प्रचार पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खेला इमोशनल कार्ड, पढ़ें पूरी खबर

 बेहद कम वक्त बचा है। ऐसे में भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में अशोकनगर में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से इमोशनल कार्ड खेला। अशोकनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के बीमार होने के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से उन्हें याद किया और जज्जी को जीत का आशीर्वाद देने की अपील जनता से की।

सिंधिया की इमोशनल अपील
अशोकनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा 'चुनावी माहौल है और हमने जिसकी कभी कल्पना नहीं की, जज्जी की तबीयत खराब हुई है। मुझे देर रात सूचना मिली 5 दिन पहले, मैंने तुरंत एयर एंबुलेंस का इंतजाम कर उन्हें दिल्ली पहुंचाया। मैंने सोचा छोटी-मोटी बात होगी, दवाई लेकर ठीक हो जाएगा, वापस आ जाएगा, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि यह कोई मामूली बात नहीं है, उनके हार्ट की सर्जरी होगी और हार्ट में छल्ले डालने होंगे। ये ऑपरेशन चुनाव के बीच हुआ, आज आपका ही बेटा, आपका ही घर का बच्चा, आपका ही भाई, उसे आज आपके आशीर्वाद की जरूरत है, वह हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहा, लेकिन आज उसे आपकी जरूरत है, इसलिए आने वाली 17 तारीख को सहानुभूति दिखाते हुए कमल के निशान पर वोट देकर उसे अपना आशीर्वाद दें।

जज्जी के बीमार होने से अशोकनगर में दिलचस्प मुकाबला
बता दें कि अशोकनगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी की तबीयत खराब होने के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया है। जज्जी अस्पताल में भर्ती हैं और चुनाव प्रचार से दूर हैं ऐसे में उनका परिवार और भाजपा कार्यकर्ता प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हरिबाबू राय भी सीट पर जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ