Header Ads Widget

Responsive Advertisement

PM Modi: 11 दिन में तीसरी बार MP आ रहे मोदी, प्रदेश को देंगे 12600 करोड़ की सौगात, जानिए सब कुछ

 आज जबलपुर में रानी दुर्गावती स्मारक का करेंगे शिलान्यास

- 4800 करोड़ के हाइवे प्रोजेक्ट का होगा शिलान्यास
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जबलपुर आएंगे। यहां से वे प्रदेश को 12600 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। इसमें रेल सडक़, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। इस दौरान मदन महल पहाड़ी पर 100 करोड़ की लागत से बनने वाले वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास करेंगे।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर बाद 2.50 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुुंचेंगे। रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुख्य समारोह गैरीसन ग्राउंड में आयोजित किया गया है। यहां वे सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री दो घंटे से अधिक समय तक यहां रुकेंगे और कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई अन्य केंद्रीय व राज्य के मंत्री मौजूद रहेंगे।

कोविड टेस्ट के बाद ही मंच के पास जा सकेंगे

मंच और उसके आस-पास तैनात किए जाने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य किया गया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम स्थल गैरीसन ग्राउंड में शिविर लगाकर मंच व्यवस्था से जुड़े महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं व वॉलिंटियर के कोविड टेस्ट किए। हालांकि इनमें किसी के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

इन परियोजनाओं की सौगात

-128 करोड़ के इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उदघाटन
-2350 करोड़ के जबलपुर, मंडला व डिंडोरी में घरेलू नल कनेक्शन
-100 करोड़ सिवनी में जल जीवन मिशन का कार्य
-4800 करोड़ के हाइवे प्रोजेक्ट झरखेड़ा- बैरसिया-ढोलखेड़ी, बालाघाट-गोंदिया, रूढ़ी-देशगांव, खंडवा बायपास फोरलेन, टेमागांव-चिचोली, बोरेगांव-शाहपुर-मुक्ताईनगर, खलघाट-सरवरदेवला फोरलेन
-1850 करोड से कटनी-विजयसोता, मड़वास-सिंगरौली रेल लाइन का दोहरीकरण
-1750 करोड़ विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना
-1100 करोड़ नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना के नागपुर-जबलपुर खंड
-147 करोड़ जबलपुर में नए गैस बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण

कनाडि़या में बना है प्रोजेक्ट, जबलपुर से वर्चुअली मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जबलपुर से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। कनाडि़या में बने प्रोजेक्ट में 1024 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया गया है। पीएम आवास योजनांतर्गत बनने वाली आवासीय इकाइयों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए भारत सरकार ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें देशभर से चयनित 6 शहरों में इंदौर को भी शामिल किया गया था।

लाइट हाउस प्रोजेक्ट के रूप में प्री फेब्रिकेटेड सैंडविच पैनल सिस्टम टेक्नोलॉजी से 128 करोड़ में 1 बीएचके के 1024 फ्लैट निर्माण की शुरुआत 1 जनवरी 2021 को की गई थी। इस टेक्नोलॉजी में ड्राई वाॅल तकनीक का उपयोग होने से दीवारों के निर्माण में पानी का उपयोग न के बराबर होता है। सैंडविच पैनल में एक्सपेंडेड पॉलीस्टीरीन का उपयोग किया गया है, जिससे दीवारें हल्की तथा उष्म एवं ध्वनि अवरोधक होती हैं। इसमें ऊर्जा की खपत कम होती है। योजना को ग्रीन रेटिंग हेतु 4 स्टार रेटिंग के लिए पंजीयन किया गया है।

6 लाख में बुक हुआ फ्लैट

प्रोजेक्ट में पेयजल, सीवरेज आदि के साथ लिफ्ट, कम्युनिटी हॉल, पार्किंग स्पेस, ग्रीन स्पेस, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। प्रति फ्लैट भारत सरकार ने 5.50 लाख एवं राज्य सरकार ने 1 लाख अंशदान दिया है। इस प्रकार 12.50 लाख में निर्मित फ्लैट हितग्राहियों को 6 लाख में उपलब्ध कराया गया है। नई तकनीकी से बने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपयोग विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा लाइव लेबोरेटरी के रूप में किया गया है। इसके तहत 700 से अधिक विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं ने वर्कशॉप एवं साइट विजिट कर तकनीकी जानकारी ली।

वर्ष 2021में यह काम शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है। यहां सर्व सुविधायुक्त 1024 फ्लैट हैं और सभी बुक हो चुके हैं। पीएम के लोकार्पण के बाद लोग नवरात्र में यहां रहने आ जाएंगे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ