Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बंगाल और दिल्ली के बाद इंदौर की जनता भी कैलाश को करेगी खारिज

सुरजेवाला बुधवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मिशन 150 रखा था, तब लोग हम पर हंसते थे लेकिन हमने 138 सीटें जीतीं। एमपी में मिशन 175 है।

बंगाल और दिल्ली के बाद इंदौर की जनता भी कैलाश को करेगी खारिज
इंदौर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक नंबर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कहा कि विवादित बयान उन्हें मुबारक। बंगाल और दिल्ली ने खारिज कर दिया। अब इंदौर की जनता भी उन्हें खारिज कर देगी। सुरजेवाला बुधवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मिशन 150 रखा था, तब लोग हम पर हंसते थे लेकिन हमने 138 सीटें जीतीं। एमपी में मिशन 175 है। जन आक्रोश यात्रा के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों पर आरोप लगाया कि 35 करोड़ में बिकने वाले विधायक आपके लिए काम नहीं करेंगे। कैलाश को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि इंदौर में भी कैसा जोर लगाया जा रहा है। कोई कहता है कि मैं तो इतना बड़ा नेता हो गया कि विधानसभा के लायक नहीं हूं। बड़े नेता हो तो डाॅक्टर ने थोड़ी बोला है कि चुनाव लड़ो। वे कहते हैं कि इतने बड़े नेता हैं कि 15 सभा करेंगे, भाषण देंगे और झोला उठाकर भाग जाएंगे। जिनका चरित्र ऐसा हो वे यही कहेंगे। भाजपा में जिस प्रकार की रस्साकशी चल रही है, वह दर्शाता है कि ये उम्मीदवार बनना नहीं चाहते हैं।
कौन संभालेगा मंत्रालय

सुरजेवाला ने भाजपा से सवाल किया कि कृषि, ग्रामीण फूड प्रोसेसिंग और रूरल मंत्री को चुनाव लड़ाया है। सवाल है कि इतने महत्वपूर्ण मंत्रालय छह माह कौन चलाएगा। उन्होंने कहा कि चोर व ठग घर का सामान लेकर जाते हैं। कभी दुकान का ताला तोड़कर सामान ले जाते हैं, लेकिन सरकार चोरी होते मध्यप्रदेश ने देखा। 18 साल बाद शिवराज सरकार को बहनों की याद आई? देश में 82 लाख उज्जवला बहने हैं। पिछले साल 44 लाख बहनों ने एक सिलेंडर नहीं भराया, क्योंकि महंगा था। 14 लाख ने एक बार भराया। कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों पर आरोप लगाया कि 35 करोड़ में बिकने वाले विधायक आपके लिए काम नहीं करेंगे। कैलाश को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि इंदौर में भी कैसा जोर लगाया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ