Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गांधी नगर गिट्‌टी खदान में विसर्जन के दौरान दो सगे भाई सहित तीन युवक डूबे, मौत

कंडीलपुरा के रहने वाले थे दोनों भाई व साथी, शोक में डूबा इलाका

घर वालों के मना करने पर भी नहीं माने

तैरने के दौरान अमन (21) और उसका सगा भाई आदर्श और अनीश गहराई में चले गए और डूब गए। वहीं चीनू उर्फ अर्पण (14) व अभय कौशल (18) को शुभम इंगले और पीयूष कुशवाह ने बचा लिया। दोनों भाइयों को उनके परिवार वालों ने विसर्जन में जाने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने।

इंदौर. गणेश विसर्जन के लिए गए तीन युवक शुक्रवार को गांधी नगर इलाके में स्थित गिट्‌टी खदान में भरे पानी में डूब गए। डूबने वालों में दो सगे भाई थे व एक उनके इलाके का साथी युवक था। दोनों भाइयों की मौत की खबर से पूरा परिवार बदहवास हो गया।

गांधी नगर टीआई अनिल यादव ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर की है। हनुमान मंदिर के पास स्थित गिट्‌टी खदान में पानी भरा था। यहां गणेश विसर्जन के लिए आए युवक अमन (21) पिता कमल किशोर कौशल निवासी कंडिलपुरा, आदर्श उर्फ जय्यू (16) निवासी कंडीलपुरा और अनीश (19) पिता विष्णु वर्मा निवासी कंडिलपुरा की मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अरबिंदो हॉस्पिटल भेजा गया। इधर विधायक रमेश मेंदोला भी उनके घर परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार के लोगों ने बताया कि पहले युवक खेड़ीघाट जाने वाले थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ