Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आरबीआई बोर्ड बैठक इंदौर में:गवर्नर शक्तिकांत दास पहुंचे छप्पन दुकान, बोले-कैश फ्री सिस्टम अपनाएं, पेटिस, हॉटडॉग और नमकीन भी पैक करवाए​​

आरबीआई बोर्ड बैठक के लिए इंदौर आए गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार शाम छप्पन दुकान पहुंचे। उन्होंने सभी दुकानदारों से यूपीआई के प्रचलन को लेकर पूछताछ की। जब उन्हें पता चला कि छप्पन दुकान पर 80-90% भुगतान यूपीआई से होता है, तो उन्होंने इस बाजार को शत-प्रतिशत यूपीआई आधारित या कैश-फ्री करने का सुझाव दिया। उन्होंने छप्पन दुकान के सभी संचालकों से एक निर्धारित तारीख तक यह बदलाव करने के लिए आग्रह किया।

दुकानदारों में तालमेल देखकर प्रभावित हुए

उन्होंने कहा कि देश में यह अपने प्रकार का अनोखा उदाहरण होगा। इसके लिए उन्होंने अपने ऑफिसर्स को छप्पन दुकान एसोसिएशन के साथ बैठक कर संयोजन करने के लिए कहा। वहीं शहर की स्वच्छता की तारीफ की।

आरबीआई गवर्नर ने छप्पन दुकान से पेटिस, हॉटडॉग और नमकीन पैक करवाए। छप्पन दुकान के दुकानदारों के बीच तालमेल और एकता को देखकर वे प्रभावित हुए। शनिवार सुबह गवर्नर शक्तिकांत दास, चीफ ऑफ डिफेंंस इंडिया अनिल चौहान, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार परिवार के साथ भगवान महाकाल का पूजन कर दर्शन लाभ लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ