Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विजयवर्गीय बोले- इंदौर-1 में विकास नहीं, सिर्फ भोजन-भंडारे हुए:इसमें तो हमारी Phd है; MLA शुक्ला बोले-इतने बड़े नेता थे तो 3 नंबर से क्यों नहीं लड़े

इंदौर-1 में प्रत्याशी घोषित होने के बाद चुनावी सियासत तेज हो गई है। भाजपा महासचिव और प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने नाम लिए बगैर इंदौर-1 के विधायक संजय शुक्ला पर निशाना साधा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर-1 में 5 साल में भोजन-भंडारे तो बहुत हुए हैं लेकिन इसमें तो हमारी पीएचडी है। इधर, इसके जवाब में इंदौर-1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि विजयवर्गीय कुछ भी बोलते रहते हैं। यदि इतने बड़े नेता हैं तो तीन नंबर छोड़कर यहां क्यों आना पड़ा, लड़ते वहीं से।

दरअसल, टिकट होने के बाद से ही विजयवर्गीय इंदौर-1 में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं। चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा कि देश में मोदी जी, प्रदेश में शिवराज जी और इंदौर में हमारे महापौर जी विकास का काम कर रहे हैं। हम सब मिलकर अब इस 1 नंबर विधानसभा में भी विकास करेंगे। पिछले 5 सालों से विकास रुक गया था। भोजन भंडारे जरूर हो रहे हैं, लेकिन भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है। हमारा मुकाबला कौन करेगा।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 में बाइक पर बैठकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी होता है। विजयवर्गीय को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 में बाइक पर बैठकर घूमते दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी होता है। विजयवर्गीय को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

ठेकेदारों से बोले- हम चुनाव में ठेकेदारों से चंदा नहीं मांगते

बुधवार को कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर-1 में सड़कों का लोकार्पण करने के दौरान सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों से कहा कि सड़क कब तक बना दोगे। इस पर ठेकेदार बोले कि हम दो माह में बना देंगे। जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इसका मतलब तो यह है कि चुनाव के बाद सड़क तैयार होगी। इसलिए आप लोग यह सड़क 15 नवंबर तक तैयार करो। मैं 15 नवंबर को इसका लोकार्पण करने आऊंगा। वहीं आप लोग एक बात और ध्यान रखना कि जो भी सड़क बनाओ क्वालिटी वाली बनाना। विजयगर्वीय ने ठेकेदारों से कहा कि तुमसे कोई चंदा मांगने नहीं आएगा। हम चुनाव वुनाव लड़ते हैं तो किसी ठेकेदार से चंदा नहीं मांगते हैं। आराम से काम करो, अच्छा काम करो और क्वालिटी का काम करो।

शुक्ला बोले- विजयवर्गीय तो कुछ भी बोलते रहते हैं

वहीं इस पूरे मामले को लेकर इंदौर 1 के विधायक संजय शुक्ला बोले कि कैलाश विजयवर्गीय तो कुछ भी बोलते रहते हैं। वह कभी बोलते हैं कि मेरे कार्यकार्ता कुत्ते हैं, कभी बोलते है कि मैं बड़ा नेता हो गया हूं, लोगों के बीच हाथ जोड़ने नहीं जाऊंगा। वे बोल रहे हैं कि भोजन भंडारे में तो हमारी पीएचडी है तो बताए कि उन्होंने इंदौर-1 में भोजन भंडारे कब कराए। वह अगर इतने बड़े नेता हैं तो अपने बेटे की सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे। मैं इंदौर-1 की जनता का बेटा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ