Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सफलता की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो जीवन में गलतियों को दोहराइए मत - सनी देओल

  • सनी देओल अभी ‘गदर 2’ की अपार सफलता की वजह से चर्चा में हैं। जानिए उनकी शुरूआत और स्ट्रगल के बारे में ...

लोगों को लगता है कि स्टार किड्स के लिए काम पाना बेहद आसान होता है। उनकी राहों में फूल बिछे होते हैं, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। उनके अपने स्ट्रगल होते हैं। जब मैं अपने भाई बॉबी को लॉन्च करना चाह रहा था, तो कोई निर्देशक मेरे साथ काम करने को तैयार ही नहीं था। मैं इतना बुरा मान चुका था कि लोगों को ‘पाजी’ (पंजाबी में बड़ा भाई) कहने तक से मना कर देता था। मैं उनसे कहता था कि बड़े भाई की तरह मान नहीं रख सकते तो कहने का कोई हक भी नहीं है। बड़ी मुश्किल से राजकुमार संतोषी ‘बरसात’ बनाने के लिए तैयार हुए और बॉबी की लॉन्चिंग हुई। मेरा परिवार कभी नहीं चाहता था कि मैं स्टंट करूं। लेकिन मेरी पहली फिल्म ‘बेताब’ से ही मुझे स्टंट करना पड़ा। ये मेरा काम था जो मैंने बेहद ईमानदारी से किया। ‘बेताब’ के सेट पर मुझे घोड़े की सवारी करनी थी। वो घोड़ा इतनी बुरी तरह बिगड़ गया था कि कोई एक्शन मास्टर उसे कंट्रोल नहीं कर पा रहा था। मैंने उनसे कहा एक बार मैं कोशिश करके देखता हूं। मैं उस घोड़े पर बैठ गया और शुक्र है गिरा नहीं। यहां से मेरा एक्शन का सफर जो शुरू हुआ तो फिर रुका ही नहीं। कई दफा चोट भी लगी, आज तक पीठ दर्द होता है। चार सर्जरी भी हुईं। लेकिन जब आप काम करते हैं तो यह सब याद नहीं रहता। काम करने की इच्छा तीव्र हो तो ईश्वर भी आपका साथ देने लगता है। ईमानदारी से किए हुए काम की खूबी यह रहती है कि आप हमेशा संतुष्ट रहते हैं। आपको कभी गुस्सा नहीं आता। सफलता ना भी मिले या उतनी नहीं मिले जितनी आप उम्मीद कर रहे थे तो भी आप खुश ही रहते हैं, किसी से शिकायत नहीं करते। आप यह सीख जाते हैं कि ऐसी सफलता भी कितनों को मिलती है और एक नए सफर पर आगे बढ़ जाते हैं। मैं अपने बेटे को यही कहता हूं कि अच्छा इंसान बनने की कोशिश करो और खूब मेहनत करो। मैं उससे कहता हूं कि हमेशा जमीन से जुड़े रहो। हमारे परिवार में सभी ने अपनी लड़ाई खुद लड़ी है। मेरे पिता पंजाब से आए और खूब स्ट्रगल के बाद ही स्टार बने। मैं चाहता हूं बेटा भी खुद अपने मुकाम तक पहुंचे, ईमानदारी से। अच्छा इंसान बने। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। लक्ष्य हासिल करने के लिए खुद को काम में झोंकना ही होगा, वो भी हर बार...लगातार।

नए को अपनाने से कभी हिचकिचाएं नहीं
सफलता के लिए जरूरी है कि हम अपनी गलतियों को दोहराना बंद करें। मुझे अगर करियर फिर से शुरू करना हो, तो मैं वो फिल्में नहीं करूंगा जिन्होंने मुझे तकलीफ पहुंचाई है। उन निर्माता-निर्देशकों के साथ काम नहीं करूंगा जिनसे कभी मुझे कुछ नया सीखने या करने को नहीं मिला। नए काम करने से, नए लोगों का साथ अपनाने से कभी हिचकिचाएं नहीं। ये आपको कुछ देकर ही जाएंगे। जब मैंने नई पटकथाएं चुनीं और नए निर्देशकों के साथ काम करना शुरू किया तभी मुझे अपनी गलतियों का अहसास हुआ।
(तमाम पुराने इंटरव्यूज में एक्टर सनी देओल)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ