Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लोगों को सुविधा मिलेगी:डाक विभाग व बीएसएनएल ने 23 आधार केंद्र शुरू किए, कार्ड अपडेट करा सकेंगे

आधार कार्ड में अपडेट, संशोधन के लिए शहर में डाक विभाग व बीएसएनएल द्वारा 23 आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। - Dainik Bhaskar

आधार कार्ड में अपडेट, संशोधन के लिए शहर में डाक विभाग व बीएसएनएल द्वारा 23 आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

आधार कार्ड में अपडेट, संशोधन के लिए शहर में डाक विभाग व बीएसएनएल द्वारा 23 आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ने बताया प्रशासन की निगरानी में जो केंद्र कार्य कर रहे हैं, यह केंद्र उनके अतिरिक्त है। कुछ मोबाइल आधार केंद्र भी शुरू होंगे। दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि सभी केंद्रों पर अन्य आधार केंद्र की तरह सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ये हैं केंद्र

पोस्ट ऑफिस विजयनगर, किला मैदान, श्री कृष्ण टॉकिज पोस्ट ऑफिस, नंदानगर पोस्ट ऑफिस, जीपीओ, सुदामा नगर, वल्लभनगर, खातीवाला टैंक, राजेंद्र नगर, बियाबानी, क्लॉथ मार्केट, बिजासन, रविशंकर शुक्ल नगर, कनाड़िया रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, नरवल, कलेक्टर कार्यालय, तिलक नगर, लोकमान्य नगर, मनोरमागंज, बीएसएनएल ऑफिस नेहरू पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, मेघदूत पार्क व तिलक पथ पर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ