Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेस में कलह:भोपाल पहुंचे इंदौर के कांग्रेस नेता, बंगले पर कमलनाथ ने नहीं दिया मिलने का समय

  • प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचे तो चलते-चलते बात की और चले गए

शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर हुई भारी रस्साकशी के बाद इंदौर से कांग्रेस नेता सोमवार को भोपाल पहुंचे। विनय बाकलीवाल भी साथ थे। हालांकि जब नेता पहुंचे तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। यह सभी नेता बंगले के बाहर इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि शहर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के बाहर हुए पुतला दहन, अनुशासनहीनता और फिर बाकलीवाल द्वारा दोबारा गांधी भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण करने को लेकर कमलनाथ नाराज हैं।

जब इंदौर के नेता बंगले पर उनसे नहीं मिले तो फिर सभी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां सेवादल का कार्यक्रम चल रहा था। काफी देर इंतजार के बाद चलते-चलते एक-दो मिनट की मुलाकात हुई। बाकलीवाल और कांग्रेस नेताओं ने अरविंद बागड़ी को लेकर शिकायत की। नाथ ने कहा मुझे सारी जानकारी है। इसके बाद सभी को वापस जाने के लिए कहा तो लौट आए। यह सभी लोग आभार के नाम पर सफाई देने पहुंचे थे।

अध्यक्ष की नियुक्ति होल्ड पर, जिला प्रभारी जोशी संभालेंगे प्रभार

अब शहर अध्यक्ष का मामला आगामी आदेश तक होल्ड पर है। तब तक जिला प्रभारी महेंद्र जोशी शहर अध्यक्ष पद का प्रभार संभालेंगे। वे 26 जनवरी को गांधी भवन में झंडावंदन भी करेंगे। साथ ही भारत जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की कमान भी संभालेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ