Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूर्व लोकसभा स्पीकर ने दी नसीहत:ताई ने कहा- प्रवासी घर पर आएं तो सेल्फी मत लेने लगना, निजता का ख्याल रखना

इंदौरियों के यहां होम स्टे करने वाले प्रवासियों के साथ कैसा व्यवहार करना है, इसके लिए मेजबानों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक बीसीसी में मंगलवार शाम को हुई। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि मैं जब बाहर जाती थी तो होटल के बजाए किसी के घर में रुकती थी।

मेजबानों का अतिउत्साह मेहमान के लिए मुसीबत बन जाता था। हमारे अपने लोग जो इंदौर आ रहे हैं उनकी निजता का ख्याल रखना है। वह घर आएं तो सेल्फी लेने की होड़ ना मच जाए। पड़ोसियों को शालीनता का परिचय दिखाना होगा। आपके संस्कार, व्यवहार से उनका दिल जीतें। ध्यान रखें कि मिलने के लिए घर में आने-जाने वालों की भीड़ न लग जाए। अभी तक की स्थिति में 87 इंदौरियों के यहां प्रवासी रुकेंगे। इन परिवारों की बैठक हुई।

आईडीए देगा रामायण, गीता

आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि होम स्टे में जो परिवार रुकेंगे, उन्हें हम गीता, रामायण के अलावा आईडीए के विकास के टेबल बुक देंगे। संभागायुक्त पवन शर्मा ने कहा कि जो भी मेहमान आपके घर रुकेंगे, वे आपके परिवार में देश की झलक देखेंगे।

कलेक्टर इलैया राजा ने कहा कि मेहमान घर में अच्छा महसूस करें, अच्छी यादें लेकर जाएं। इस बात का ध्यान रखा जाए। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि जिस तरह आप रिश्तेदारों को होस्ट करते हैं, वैसा ही व्यवहार करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ