Header Ads Widget

Responsive Advertisement

19 निकायों में चुनाव:आखिरी दो दिन में पार्टियों ने झोंकी ताकत, सीएम और वीडी सहित कई मंत्री पहुंचे; आप बिगाड़ सकती है गणित

मंत्री तुलसी सिलावट ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बैठक ली। - Dainik Bhaskar

मंत्री तुलसी सिलावट ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बैठक ली।
  • अंचल के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, मतदान 20 को

मप्र के बचे हुए 19 नगरीय निकायों में 20 जनवरी को मतदान है। बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। अब तक अंचल में खासकर धार-बड़वानी में भाजपा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट सहित कई मंत्री प्रचार कर चुके हंै, वहीं कांग्रेस से जरूर कोई प्रदेश स्तर के नेता नहीं पहुंचे।

इस बार आम आदमी पार्टी भी कई जगह मैदान में है और दोनों पार्टियों में पार्षदों के समीकरण बिगाड़ सकती है। धार के मनावर, धरमपुरी और पीथमपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे। यहां हर वह घोषणा की, जो धारवासियों की डिमांड थी। फिर चाहे नर्मदा का पानी लाना हो, मेडिकल कॉलेज खोलना हो या अवैध कॉलोनियों को वैध करना हो। सीएम ने यहां शहरवासियों से हाथ खड़े कराते हुए संकल्प दिलाया कि पिछली बार कांग्रेस काे चुनकर गलती कर दी थी, यह गलती अब मत दोहराना।

पीथमपुर में प्रचार पर जोर, हर मजदूर-कर्मचारी से गुहार

पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया है, बावजूद यहां भी चुनाव प्रचार जोरों पर है। नेता फैक्टरियों से डेटा निकलवाकर हर उस जगह जा रहे हैं, जहां कर्मचारियों या मजदूरों का जमावड़ा है। इधर, राजगढ़ में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पाटी एवं निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। एक-एक वोट की कीमत स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव में होने के कारण दोनों दलों के प्रत्याशी प्रत्येक मतदाता के घर दो से तीन बार अब तक पहुंच चुके हैं। वर्तमान में यहां परिषद पर कांग्रेस का कब्जा है। नगर परिषद चुनाव में इस बार नगर के कुल 15 वार्डों में 51 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से 30 प्रत्याशी बीजेपी एवं कांग्रेस के हैं। वहीं 17 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। आम आदमी पार्टी के भी 4 प्रत्याशी मैदान में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ