Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आयुष्मान भारत योजना:इंदौर जिले ने बनाए सौ फीसदी कार्ड,टारगेट हासिल करने वाला प्रदेश का नंबर-1 जिला बना, रतलाम दूसरे नंबर पर

आयुष्मान भारत याेजना के तहत इंदौर जिले ने सौ फीसदी कार्ड बनाने का टारगेट पूरा कर लिया है। इसी के साथ यह प्रदेश का पहला जिला बन गया है, जहां शत-प्रतिशत कार्ड बन चुके हैं। जानकारी के अनुसार जिले को 11 लाख 74 हजार 252 कार्ड बनाने का टारगेट दिया गया था।

वहीं, 11 लाख 75 हजार 962 आवेदन इसके लिए मिले थे। इनमें से 11 लाख 54 हजार 514 कार्ड बन चुके हैं। यानी सौ फीसदी कार्ड बनाकर जिला पहले नंबर पर आया। दूसरे नंबर पर 92 प्रतिशत के साथ रतलाम जिला आया है। तीसरे नंबर पर शाजापुर रहा, जिसने 86 फीसदी टारगेट पूरा कर लिया है।

कार्ड बनाने की प्रक्रिया चलती रहेगी

सितंबर 2018 में आयुष्मान भारत योजना को मप्र में लागू किया गया था। तब से अभी तक लगातार कार्ड बनाने की मुहिम जारी है। योजना के नोडल अधिकारी डॉ.एस. सिसोदिया ने बताया कि इंदौर पहला जिला है, जिसने कार्ड का काम पूरा कर लिया। कार्ड बनाना बंद नहीं होगा, यह प्रक्रिया चलती रहेगी। अभी भी कुछ आवेदन लंबित हैं। उनके वेरिफिकेशन के बाद आयुष्मान कार्ड बनेंगे।

गौरतलब है कि ज्यादातर जिलों ने 70 से 80 फीसदी तक कार्ड बनाने का काम कर लिया है। 16 जिले ऐसे हैं, जहां 60 से 70 फीसदी कार्ड बने हैं। भोपाल की बात करें तो वहां अभी तक 76.05 फीसदी कार्ड ही बन पाए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ