Header Ads Widget

Responsive Advertisement

7 दिन बाद भी जांच जारी:इंदौर की इंटीरियर डिजाइनर आत्महत्या मामला, सुसाइड नोट; पीएम रिपोर्ट फिर भी पुलिस जांच जारी

 

करुणा शर्मा - Dainik Bhaskar
करुणा शर्मा

इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा की आत्महत्या मामले में 7 दिन बाद भी पुलिस की जांच जारी है। सोमवार को पुलिस को एमवाय अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल गई, लेकिन अब जांच करुणा के बीसी फंड अकाउंट के बैंक स्टेटमेंट को लेकर अटकी बताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। एसआई संजय विश्नोई ने बताया सोमवार शाम को पीएम रिपोर्ट मिली है। करुणा के बैंक स्टेटमेंट मांगे हैं। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर नामजद एफआईआर करेंगे।

करुणा ने 10 पेज का सुसाइड नोट लिखा। उसने लिखा कि ‘मुझे पता है जो भी मेरी मौत के जिम्मेदार हैं उन्हें सजा नहीं मिलेगी, क्योंकि ये बहुत बड़े और पहुंचे हुए लोग हैं। पॉलिटिकल बैक ग्राउंड के लोग हैं और मेरी मौत के जिम्मेदार भी यही लोग हैं। मोना शर्मा, प्रमिला अत्रिवाल, कृष्णा सोनी और आदित्य अग्रवाल।’ वहीं, करुणा के पति उत्तम ने बताया पुलिस ने करुणा का मोबाइल जब्त किया है। उसमें उसे धमकाने वालों की कई रिकॉर्डिंग है। बीसी फंड को संचालित करने के दौरान उसके द्वारा कई डायरियां बनाई गई थीं और सुसाइड नोट में भी उसने प्रताड़ित करने वालों की प्रताड़ना का जिक्र किया है। करुणा के पति का कहना है कि डेढ़ साल से करुणा मोना शर्मा, प्रमिला अत्रिवाल, कृष्णा सोनी और आदित्य अग्रवाल से प्रताड़ित थी।

सुसाइड नोट के आधार पर 24 घंटे में पहले भी दर्ज हुए हैं केस

केस-1- 16 अक्टूबर 2022

तेजाजी नगर की साईंबाग कॉलोनी में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ने घर में फांसी लगा ली थी। वैशाली ने 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। पड़ोसी दोस्त प्लायवुड कारोबारी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर अगले ही दिन राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। 20 अक्टूबर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया।

केस-2- 24 मार्च 2014

बेटमा थाना क्षेत्र में सागौर कुटी की रहने वाली महिला वर्षा ने पति भोला प्रसाद की प्रताड़ना से तंग आकर जान दी थी। इसमें भी उसने सुसाइड नोट में पति को जिम्मेदार ठहराया था। इस केस में पुलिस ने जिला अस्पताल से अगले ही दिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ली। 27 मार्च को मर्ग कायम किया और 28 मार्च को पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

कोई निर्दोष आरोपी न बने, इसलिए जांच कर रहे हैं, जल्द केस दर्ज होगा
करुणा शर्मा ने सुसाइड नोट में कई लोगों के नाम लिखे हैं। हम सभी के बयान लेकर व्यक्ति विशेष को चिह्नित कर रहे हैं कि उसे आत्महत्या के लिए किसने और किस तरीके से उकसाया और प्रताड़ित किया। कोई निर्दोष न फंसे इसलिए जांच की जा रही है। जल्द ही केस दर्ज करेंगे। जिन मामलों में जल्द केस दर्ज हुए हैं, उनमें एक या दो ही आरोपी रहे होंगे।

-संपत उपाध्याय, डीसीपी जोन-2

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ